Greater Noida : एसीईओ अमनदीप डुली ने प्राधिकरण दफ्तर में दलालों के खिलाफ चलाया छापामार अभियान, इन विभागों में की चेकिंग

Google Image | एसीईओ अमनदीप डुली



Greater Noida : ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण दफ्तर में दलालों का साम्राज्य तोड़ने के लिए सीईओ के निर्देश पर एसीईओ अमनदीप डुली ने गुरुवार को प्राधिकरण दफ्तर में अभियान चलाया। इस दौरान टावर 2 में बने कई विभागों में पहुंचे और एक-एक कर सभी अफसरों के दफ्तर चेक किए सबसे ज्यादा शिकायतें प्लानिंग विभाग की आ रही थी।  

दलालों को फोन पर संपर्क साध कर दफ्तर में बुला लेते हैं अधिकारी 
बताया जाता है कि प्लानिंग विभाग में दलाल अधिक समय तक जमे रहते हैं। वही लैंड और 6% आबादी विभाग में भी दलालों का साम्राज्य बना रहता है जबकि प्रॉपर्टी विभाग में तो शाम को 5:00 बजे के बाद दलालों का आना-जाना शुरू हो जाता है। हालांकि प्राधिकरण के गेट नंबर 2 से पास व्यवस्था लागू की हुई है। जिसमे 12:30 बजे तक ही पास बनाए जाते है। लेकिन इसके बावजूद भी प्राधिकरण के भ्रष्ट अधिकारी दलालों से फोन पर ही संपर्क साध कर उन्हें या तो दफ्तर में बुला लेते हैं, या फिर किसी दूसरी जगह बुलाते हैं और लेन-देन का आदान प्रदान किया जाता है। पता चला है कि गुरुवार को एसीईओ अमनदीप डुली करीब डेढ़ घंटे तक प्लानिंग विभाग में जमे रहे। वह सीनियर मैनेजर प्लानिंग सुधीर के दफ्तर में काफी लंबे समय तक बैठे रहे और उन्होंने इस दौरान कई फाइलों को चेक किया।

अन्य खबरें