Greater Noida : जगतफार्म की दुकानों का ताला तोड़कर चोरी करने वाला गिरफ्तार, रेकी कर देता था वारदात को अंजाम

Tricity Today | जगतफार्म की दुकानों का ताला तोड़कर चोरी करने वाला गिरफ्तार



Greater Noida : पुलिस ने घर और दुकानों का ताला तोड़कर चोरी करने वाले चोर को पकड़ा है। यह शातिर किस्म का चोर है। पकड़े गए आरोपी ने अलग-अलग जगहों पर चोरी की घटनाओं को अंजाम दिया है। इसको थाना बीटा-2 पुलिस ने गिरफ्तार किया है। आरोपी के कब्जे से 4 साइकिल बरामद की गई है।

तुगलपुर रहता था आरोपी
पुलिस ने बताया कि आरोपी की पहचान दीपक के रूप में हुई है। आरोपी शहर में रात के समय रेकी करता था। इसके बाद बंद पड़े दुकानों और घरों के ताले तोड़कर चोरी की घटनाओं को अंजाम देता था। हाल में दीपक ने जगतफार्म में एक साइकिल के गोदाम का ताला तोड़कर चोरी की वारदात को अंजाम दिया था। 

चोरी की घटना को कबूला
गुरुवार की रात को आरोपी चोरी की घटना को अंजाम देने के लिए घूम रहा था। मुखबिर की सूचना पर पुलिस की टीम ने घेराबंदी कर दीपक को गिरफ्तार किया। पुलिस की पूछताछ में आरोपी ने चोरी की घटना को कबूल लिया है। इसके खिलाफ अलग-अलग थानों में अनेकों मुकदमे दर्ज हैं। आरोपी के खिलाफ वैधानिक कार्यवाही की जा रही है।

अन्य खबरें