गौतमबुद्ध नगर : डीएम सुहास एलवाई ने इस दवा पर लगाई पाबंदी, अब जिले में किसी मेडिकल स्टोर पर नहीं बिकेगी

Google Image | Symbolic Photo



Greater Noida News : गौतमबुद्ध नगर जनपद और पूरे उत्तर प्रदेश में मेडिकल स्टोरों पर आयुर्वेदिक औषधि "गुड हेल्थ कैप्सूल" (Good Health Capsule) की बिक्री पर रोक लगा दी गई है। इस कैप्सूल पर लोगों के स्वास्थ्य को ध्यान में रखते हुए रोक लगाई गई है। इस कैप्सूल में ड्रग की मात्रा अधिक है जो कि लोगों के लिए हानिकारक है। ऐसे में अगर अब कोई इस कैप्सूल को बेचते हुए पाया जाता है तो उस पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी। 

कैप्सूल में स्टेरॉइड की मात्रा अधिक 
गौतमबुद्ध नगर के क्षेत्रीय आयुर्वेदिक व यूनानी अधिकारी डॉ धर्मेंद्र कुमार केम ने जिले के सभी मेडिकल स्टोरों पर आयुर्वेदिक औषधि "गुड हेल्थ कैप्सूल" की बिक्री पर रोक लगा दी है। यह रोक लाइसेंस अधिकारी और निदेशक आयुर्वेद सेवायें उत्तर प्रदेश लखनऊ के निर्देशों पर लगाई गई है। उन्होंने बताया कि इसे कैप्सूल के परीक्षण के उपरांत पता चला है कि इसमें स्टेरॉइड (Steroid) की मात्रा अधिक है जो कि लोगों के स्वास्थ्य के लिए हानिकारक है। उन्होंने समस्त मेडिकल स्टोर संचालकों को स्पष्ट करते हुए कहा है कि यदि किसी भी मेडिकल स्टोर पर उपरोक्त औषधि का विक्रय करते हुए पाया जाता है तो संबंधित नियमों के तहत कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

अन्य खबरें