नोएडा एयरपोर्ट से आज की सबसे बड़ी खबर : हवाई जहाज उड़ने से पहले परी चौक, बोटैनिकल गार्डन और गौर सिटी के लिए चलेंगी बसें

Tricity Today | प्रतीकात्मक फोटो



Greater Noida News : सितंबर महीने से जेवर में बना रहे नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट (Noida International Airport) से हवाई जहाज उड़ाने शुरू हो जाएंगे। हवाई जहाज उड़ने से पहले कनेक्टिविटी पूरी तरीके से तैयार हो जाएगी। प्लान तैयार किया गया है कि नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट से परी चौक (Pari Chowk), बोटैनिकल गार्डन (Botanical Garden) और गौर सिटी चौराहा (Gaur City) के लिए बस चलाई जाएंगी।

तीनों रूटों की लम्बाई कितनी?
जेवर में बने रहे नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट से परी चौक की दूरी 44 किलोमीटर है। इसके अलावा नोएडा एयरपोर्ट से बोटैनिकल गार्डन की दूरी 64.9 किलोमीटर और नोएडा एयरपोर्ट से चार मूर्ति गोल चक्कर (ग्रेटर नोएडा वेस्ट) की दूरी 64.7 किलोमीटर है। तीनों स्थान काफी महत्वपूर्ण माने जाते हैं। इन तीनों स्थानों से भारी संख्या में लोग जेवर इंटरनेशनल एयरपोर्ट तक आ सकते हैं, इसके लिए ही यह योजना तैयार की है।

कितनी बसें चलेंगी?
यमुना विकास प्राधिकरण से मिली जानकारी के मुताबिक तीनों रूट पर करीब 80 बसें चलेंगी। सुबह 5:00 बजे से लेकर रात के 10:00 बजे तक बसें अप-डाउन करेंगी। इससे तीनों रूट और स्थानों पर आने-जाने वाले लोगों को समस्या का सामना नहीं करना पड़ेगा। नोएडा एयरपोर्ट शुरू होने से पहले यह योजना जमीन पर उतर जाएगी।

अन्य खबरें