BIG BREAKING : चलती कार का टायर फटने से नोएडा एक्सप्रेसवे पर बड़ा हादसा, लगा लंबा जाम

Tricity Today | चलती कार का टायर फटने से नोएडा एक्सप्रेसवे पर बड़ा हादसा



Greater Noida News : ग्रेटर नोएडा से इस समय की बड़ी खबर सामने आ रही है। नोएडा और ग्रेटर नोएडा को जोड़ने वाले एक्सप्रेसवे पर सोमवार की दोपहर एक हादसा हुआ। इस हादसे के बाद एक्सप्रेसवे पर कई किलोमीटर लंबा जाम लग गया। जानकारी के मुताबिक एक कार नोएडा एक्सप्रेसवे के माध्यम से दिल्ली की तरफ जा रही थी। रास्ते में एडवांस अंडरपास के नजदीक 200 मीटर पहले अचानक गाड़ी का टायर फट गया और गाड़ी अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकरा गई। इस हादसे में किसी की जान नहीं गई है, लेकिन बताया जा रहा है कि लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं। सूचना मिलने के बाद ट्रैफिक इंस्पेक्टर, स्थानीय थाना पुलिस और डायल 112 टीम मौके पर पहुंची है। अभी भी जाम लगा हुआ है। ट्रैफिक पुलिस कर्मी यातायात को सामान्य करवाने का प्रयास कर रहे हैं ।


घायल को अस्पताल में एडमिट करवाया
नोएडा ट्रैफिक पुलिस कंट्रोल रूम से मिली जानकारी के मुताबिक यह हादसा करीब 2:00 बजे हुआ। सूचना मिलने के बाद ट्रैफिक पुलिस कर्मी मौके पर पहुंचे। मौके पर जाकर देखा तो एक गाड़ी डिवाइडर से टकराई हुई थी और उसका टायर फटा हुआ था। तत्काल अन्य पुलिस टीम मौके पर बुलाई गई और गाड़ी में सवार लोगों को नजदीकी अस्पताल में एडमिट करवाया। पुलिस का कहना है कि मौके पर अधिकारी मौजूद हैं। यातायात को सामान्य करवाने का प्रयास किया जा रहा है।

अन्य खबरें