Greater Noida News : छठ पूजा को लेकर शहर में कई जगह तैयारियां शुरू कर दी गई है। इसी क्रम में सूरजपुर साइट सी में बिहार पूर्वांचल संस्कृति समिति (रजिस्टर्ड) ने रविवार को छठ पर्व के आयोजन के लिए एक महत्वपूर्ण बैठक का आयोजन किया। इस बैठक में सभी सदस्यों ने छठ घाट की साफ-सफाई का कार्य भी किया। समिति ने सर्वसम्मति से निर्णय लिया कि इस वर्ष छठ महापर्व को पहले से भी ज्यादा उत्साह के साथ मनाया जाएगा। समिति के सदस्यों ने अपनी सक्रियता दिखाते हुए घाट की सफाई के साथ-साथ आयोजन की रूपरेखा भी तैयार की। ताकि सब कुछ सुचारू रूप से हो सके।
आयोजन की तैयारी को लेकर की चर्चा
सूरजपुर साइट सी की ग्रुप हाउसिंग सोसाइटियों में छठ महापर्व का आयोजन हर वर्ष किया जाता है। इस वर्ष छठ व्रती और उनके परिवार 7 नवंबर को अस्ताचल सूर्य को अर्घ्य देंगे और 8 नवंबर को उगते सूर्य को भगवान भास्कर और छठी मईया की पूजा अर्चना करेंगे। बैठक में समिति के अध्यक्ष एसके ओझा, सचिव रूपेश कुमार, कोषाध्यक्ष शैलेन्द्र और अन्य सदस्यों ने मिलकर आयोजन की तैयारी के विभिन्न पहलुओं पर चर्चा की और आवश्यक कार्यों का विभाजन किया।
घाट एवं पार्क की साफ-सफाई की शुरुआत
छठ पूजा के सफल और शांतिपूर्ण आयोजन के लिए बिहार पूर्वांचल संस्कृति समिति के सदस्यों ने घाट एवं पार्क की साफ-सफाई की शुरुआत की। उन्होंने इस अवसर पर सभी स्थानीय निवासियों से सहयोग की अपील की, ताकि सभी मिलकर इस पर्व को धूमधाम से मना सकें। बैठक में यह भी तय किया गया कि आयोजन के दौरान सुरक्षा और सुविधा का ध्यान रखा जाएगा। समिति की इस सक्रियता से स्थानीय लोगों में उत्साह बढ़ गया है और वे छठ महापर्व को एक विशेष अवसर मानकर इसे मनाने के लिए तैयार हैं।