ग्रेटर नोएडा पहुंचे बॉलीवुड स्टार्स : फिल्म सिटी बनने से पहले मूवी की शूटिंग शुरू, राजपाल यादव के साथ इस अभिनेत्री ने मारे ठुमके

Google Image | Rajpal Yadav



Greater Noida News : अभी फिल्म सिटी का शिलान्यास तक नहीं हुआ और जेवर में अभिनेता-अभिनेत्री का आगमन शुरू हो गया है। ग्रेटर नोएडा के जेवर की भूमि पर फिल्म बननी शुरू हो गई है। इसके लिए मूवी की शूटिंग चालू हो गई। इस फिल्म को कैलाश बना रहे हैं। फिल्म में अभिनेता के रूप में राजपाल यादव और अभिनेत्री के रूप में शिवानी कुमारी दिखाई देंगी। 

"घोड़ी पे चढ़कर आना" फिल्म की शूटिंग
जेवर में "घोड़ी पे चढ़कर आना" फिल्म की शूटिंग हो रही है। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जेवर की भूमि पर बहुत जल्द फिल्म सिटी स्थापित करने वाले हैं। अभी तक फिल्म सिटी का शिलान्यास तक नहीं हुआ और उससे पहले शूटिंग शुरू हो गई। फिल्म शूटिंग के दौरान स्थानीय विधायक और पुलिस अधिकारियों ने फिल्मी स्टार्स से मुलाकात की।

जेवर में फिल्म सिटी है योगी आदित्यनाथ का ड्रीम प्रोजेक्ट
यमुना प्राधिकरण के जेवर में स्थित सेक्टर-21 में प्रस्तावित अंतरराष्ट्रीय फिल्म सिटी इस वर्ष के अंत तक धरातल पर उतरने के लिए तैयार है। पहले चरण में 230 एकड़ में बनने वाली इस फिल्म सिटी का ले-आउट तैयार किया जा रहा है, जिसे दिसंबर तक अंतिम रूप दे दिया जाएगा। प्राधिकरण से मंजूरी मिलते ही निर्माण कार्य शुरू होने की संभावना है। बताया जा रहा है कि फिल्म सिटी के शिलान्यास में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आ सकते हैं।           View this post on Instagram                      

A post shared by Tricity Today (@tricitytoday_)

अन्य खबरें