Greater Noida News : जेवर में बन रहे नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट में देश का सबसे बड़ा कार्गो टर्मिनल बनाया जाएगा। अंदाजा इस बात से लगा सकते हो कि दिल्ली में स्थित इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट का आधे से ज्यादा माल जेवर हवाईअड्डे पर ट्रांसफर हो जाएगा। पहले दिन ही 0.5 मीट्रिक टन जेवर एयरपोर्ट से विदेश के लिए विमान के जरिए ट्रांसफर होगा। इसकी जानकारी यमुना प्राधिकरण के सीईओ डॉ.अरुणवीर सिंह ने दी है।
देश का सबसे बड़ा कार्गो टर्मिनल बनेगा जेवर हवाईअड्डा
सीईओ ने बताया कि जेवर में बन रहे आगामी तीन सालों के भीतर नोएडा एयरपोर्ट की कार्गो क्षमता 1.0 मीट्रिक टन हो जाएगी। इसके अलावा जिस दिन नोएडा एयरपोर्ट पर यात्रियों की क्षमता 12 मिलियन होगी, उस दिन कार्गो टर्मिनल की क्षमता 2.5 मीट्रिक टन हो जाएगी। मतलब, दिल्ली के इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट के बराबर जेवर एयरपोर्ट की कार्गो टर्मिनल क्षमता हो जाएगी और आगे चलकर 11 मीट्रिक टन होगी। जिसके बाद यह देश का सबसे बड़ा कार्गो टर्मिनल बन जाएगा। जिसका क्षेत्रफल 80 एकड़ होगा।
20 जिले के व्यापारियों को सीधे फायदा होगा
नोएडा और ग्रेटर नोएडा में बहुत सारी कंपनियां हैं। जो अपना माल विदेश में भेजती है। अभी फूड कंपनियां, गारमेंट्स कंपनियां और मिल्क प्रोडक्शन दिल्ली पर निर्भर रहती है। जेवर एयरपोर्ट से गौतमबुद्ध नगर के अलावा वेस्ट यूपी और करीब 20 जिले के व्यापारियों को सीधे फायदा होगा।