एक्शन मोड में रितु माहेश्वरी : मैदान में उतरीं सीईओ, कमियां मिलने पर इन 6 कंपनियों पर लगाया 30 लाख रुपए का जुर्माना

Tricity Today | File Photo



Greater Noida News : सीईओ रितु माहेश्वरी ने ग्रेटर नोएडा शहर का भ्रमण किया। इस दौरान सीईओ के निर्देश पर ओएसडी और जीएम प्राॅजेक्ट का कार्यभार संभाल रहे विशु राजा की ओर से 6 फर्माें पर 30 लाख रुपए का जुर्माना लगाया है। इसके अलावा सेक्टर केपी-3 से नोएडा के सेक्टर-146 और 147 को जोड़ने वाले निर्माणधीन हिंडन पुल की 60 मीटर चौड़ी रोड के कार्य करने वाली कंपनी की ओर से काम करने से इंकार करने पर कंट्रक्शन कंपनी विजय कंसल को ब्लैक लिस्ट करने के आदेश दिए है। 

संतोषजनक जवाब नहीं मिलने पर नाराज हुई सीईओ
सीईओ के निरीक्षण के दौरान आरके गौतम वर्क सर्किल-7, नरोत्तम सिंह वर्क सर्किल-4, विजय कुमार वाजपेयी वर्क सर्किल-5 और चरण सिंह वर्क सर्किल-6 उपस्थित रहे। इन सभी के कार्य क्षेत्र में विकास कार्यों में इस्तेमाल होने वाले सामान की गुणवत्ता ठीक नहीं पाई गई। जब इस बारे में सवाल जवाब मिल गई तो कोई संतोषजनक उत्तर नहीं मिला। जिस पर सीईओ ने नाराजगी जाहिर की है।

इन 6 कंपनियों ने लगाया जुर्माना
एकेजी
आर आर कंस्टेक्शन
गुड इंटर प्राइजेज
विराट कंट्रक्शन कंपनी
एसआर एसोसिएटस
गिरिराज कंट्रक्शन इंफ्राटेक प्राइवेट लिमिटेड

अन्य खबरें