Greater Noida News : थाना इकोटेक-3 क्षेत्र के एक सरकारी स्कूल में छात्रा के साथ डिजिटल रेप की वारदात को स्कूल प्रिंसिपल ने अंजाम दिया। इस मामले में अब नया मोड़ आ गया है। पुलिस ने प्रिंसिपल के अलावा छात्रा के परिवार वालों के खिलाफ भी मुकदमा दर्ज किया है।
कैसे शुरू हुआ विवाद
स्कूल प्रिंसिपल ने 11 नवंबर को एक शिकायत दर्ज कराई थी। जिसमें उन्होंने आरोप लगाया कि एक छात्रा के परिजनों ने स्कूल में आकर उन्हें धमकाया। उनके साथ मारपीट की और जातिसूचक शब्दों का इस्तेमाल किया। शिकायत मिलने के बाद पुलिस ने मामले की प्राथमिक जांच शुरू की और प्रिंसिपल के साथ-साथ संबंधित स्कूली शिक्षकों और छात्रा के परिजनों से पूछताछ की थी।
प्रिंसिपल पर डिजिटल रेप का आरोप
हालांकि, मामले ने उस समय एक नया मोड़ ले लिया, जब अगले ही दिन (12 नवंबर) को छात्रा के परिजनों ने प्रिंसिपल के खिलाफ भी शिकायत दर्ज कराई। परिजनों ने आरोप लगाया कि प्रिंसिपल ने छात्रा के साथ दुर्व्यवहार किया और बेड टच (डिजिटल रेप) किया। परिजनों का आरोप है कि स्कूल प्रशासन द्वारा इस प्रकार के व्यवहार को लेकर कोई ठोस कार्रवाई नहीं की गई। जिसके चलते उन्हें पुलिस में शिकायत करने का कदम उठाना पड़ा।
प्रिंसिपल के साथ छात्रा के पिता पर FIR
इस विवाद में अब पुलिस ने दोनों पक्षों पर केस दर्ज कर लिया है। प्रिंसिपल की शिकायत के आधार पर छात्रा के परिजनों पर धारा 115, 352, 351(3) बीएनएस और एससी-एसटी एक्ट की धारा के तहत मुकदमा दर्ज हुआ। वहीं, छात्रा के परिजनों की शिकायत पर प्रिंसिपल के खिलाफ धारा 74, 115(2) और 351(3) बीएनएस के अंतर्गत मुकदमा दर्ज किया गया है। क्या है पूरा मामला
यह पूरा मामला ग्रेटर नोएडा के वैदपुरा गांव में स्थित श्री संत विनोबा इंटर कॉलेज का है। कॉलेज में करीब 16 वर्षीय एक छात्र 12वीं क्लास में पढ़ती हैं। आरोप है कि पिछले करीब एक महीने से स्कूल का प्रिंसिपल पीड़ित छात्रा को अकेले में बुलाकर उसके साथ डिजिटल रेप की वारदात को अंजाम दे रहा था। पीड़ित छात्रा के साथ बेड टच किया जा रहा था। विरोध करने पर प्रिंसिपल ने स्कूल से नाम काटने की धमकी दी। यह आरोप पीड़ित छात्रा ने लगाया था।