Greater Noida News : ग्रेटर नोएडा में थाना नॉलेज पार्क पुलिस ने मुठभेड़ के दौरान एक बदमाश को पैर में गोली मारकर पकड़ा है। जबकि आरोपी का साथी मौके फरार होने में कामयाब रहा। पुलिस का दावा है कि पकड़ा गया बदमाश 25 हजार रुपये का इनामी है। घायल बदमाश को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया है।
जानिए पूरा मामला
थाना नॉलेज पार्क पुलिस सोमवार शाम झट्टा रेलवे अण्डरपास के पास से वाहन चेकिंग कर रही थी। तभी पुलिस ने एक बाइक सवार दो लोगों को रुकने का इशारा किया। इस पर बाइक सवार भागने लगे। पुलिस के पीछा करने पर फायरिंग शुरू कर दी। पुलिस की जवाबी फायरिंग एक बदमाश गोली लगने से घायल हो गया। जबकि दूसरा बदमाश मौके से भागने में कामयाब रहा। पुलिस ने घायल बदमाश को गिरफ्तार कर लिया। पकड़े गए बदमाश की पहचान राजा उर्फ मुकेश पुत्र चन्द्रवीर निवासी ग्राम चादोंक थाना जहांगीराबाद जिला बुलन्दशहर वर्तमान पता ग्राम चिपयाना, थाना बिसरख, गौतमबुद्धनगर के रूप में हुई है। आरोपी के कब्जे से मोबाइल फोन व थाना बादलपुर क्षेत्र से चोरी की मोटरसाइकिल और तमंचा बरामद किया गया है।
शातिर लूटेरा है आरोपी
पकड़ा गया राजा उर्फ मुकेश उपरोक्त द्वारा अपने 2 साथियों के साथ मिलकर थाना नॉलेजपार्क क्षेत्र से अपाचे मोटरसाइकिल व मोबाइल फोन लूटकर भाग गये थे। आरोपियों का एक साथी जीतू को थाना नॉलेज पार्क पुलिस द्वारा लूटी हुई मोटरसाइकिल के साथ दिनांक 27 अक्तूबर को मुठभेड में गिरफ्तार कर जेल भेजा गया था।