Greater Noida : गलगोटिया विश्वविद्यालय ने एक बार फिर अपनी श्रेष्ठता का परचम लहराया है। गुरुग्राम में आयोजित 'विजन ऑफ विकसित-भारत (विविभा-2024)' में विश्वविद्यालय को होलिस्टिक इनवॉल्वमेंट श्रेणी में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शक के पुरस्कार से नवाजा गया। 15 से 17 नवंबर तक चले इस आयोजन में 9 हजार से अधिक प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया, जिसमें छात्र, शोधकर्ता, नवप्रवर्तक और उद्योग जगत के दिग्गज शामिल थे।
पवेलियन का दौरा
गलगोटिया विश्वविद्यालय ने इस प्रदर्शनी में अपनी कई अभिनव परियोजनाएं प्रस्तुत कीं, जिनमें वायरलेस इलेक्ट्रिक बस, इलेक्ट्रिक बाइसिकल, रेसिंग कार और 3D प्रिंटिंग तकनीक प्रमुख थीं। कार्यक्रम की शोभा बढ़ाने वाली विशिष्ट हस्तियों में आरएसएस प्रमुख डॉ. मोहन भागवत, इसरो अध्यक्ष डॉ. एस. सोमनाथ और नोबेल पुरस्कार विजेता डॉ. कैलाश सत्यार्थी ने विश्वविद्यालय के पवेलियन का दौरा किया। नौसेना प्रमुख एडमिरल दिनेश कुमार त्रिपाठी और पूर्व डीआरडीओ अध्यक्ष डॉ. सत्यश रेड्डी की उपस्थिति ने कार्यक्रम की गरिमा को और बढ़ाया। छात्रों की सफलता अद्भुत
विश्वविद्यालय के खेल विभाग ने भी अपनी उपलब्धियों का प्रदर्शन किया, जिसमें पेरिस 2024 पैरालंपिक में पदक जीतने वाले चार छात्रों की सफलता विशेष रूप से अद्भुत रही। विश्वविद्यालय के सीईओ डॉ. ध्रुव गलगोटिया के नेतृत्व में संस्थान ने शोध और नवाचार के क्षेत्र में नई ऊंचाइयां छुई हैं।