Greater Noida : बीटा-1 आरडब्ल्यूए अध्यक्ष पर बिजली विभाग को लूटा, साढ़े 3 लाख रुपये का नोटिस जारी

Tricity Today | Greater Noida



Greater Noida News : बीटा-1 आरडब्ल्यूए अध्यक्ष ने लाखों रुपये की बिजली चोरी करके विधुत विभाग को लाखों रुपये का चूना लगा दिया। इसको लेकर राष्ट्रीय लोक अदालत के द्वारा आरडब्ल्यूए को नोटिस भेजा गया है। इसमें कहा गया है कि आगामी 14 दिसंबर को लोक अदालत का आयोजन होगा, उसमें साढ़े तीन लाख रुपये बिजली का बिल जमा कर सकते हो। यह बिजली का बिल एनपीसीएल के द्वारा जारी किया गया है।

क्या है पूरा मामला
बताया जा रहा है कि आरडब्ल्यूए अध्यक्ष संदीप भाटी के द्वारा लंबे समय से बिजली का बिल जमा नहीं किया गया। जिसकी वजह से बिल बढ़कर अब 3,50,122 रुपये हो गया है। राष्ट्रीय लोक अदालत के द्वारा बीटा-1 आरडब्ल्यूए अध्यक्ष को नोटिस जारी किया गया है। जिसमें बताया गया है कि 14 दिसंबर को सूरजपुर में स्थित कोर्ट में राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन होगा, जिसमें बिजली का बिल जमा करके समझौता पत्र प्राप्त कर सकते हो।

अन्य खबरें