BIG BREAKING : ग्रेटर नोएडा के सीईओ रवि कुमार एनजी का अवैध निर्माण पर चला हंटर, माफियाओं के सपने मिट्टी में मिलाए

Tricity Today | अवैध निर्माण पर चला बुलडोजर



Greater Noida News : ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण (Greater Noida Authority) के मुख्य कार्यपालक अधिकारी रवि कुमार एनजी (Ravi Kumar NG) का अवैध अतिक्रमण के खिलाफ एक्शन जारी है। रवि कुमार एनजी के आदेश पर गुरुवार को तुगलपुर गांव के पास अवैध निर्माण को तोड़ा गया। इस दौरान भारी संख्या में ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण और पुलिस की टीम मौजूद रही। बताया जा रहा है कि करोड़ों रुपए की जमीन पर भूमाफियाओं ने कब्जा किया हुआ था। जिसको मुक्त करवाया गया है। 
यहां पर हुआ था अवैध निर्माण
प्राधिकरण की टीम लाव-लश्कर के साथ मौके पर पहुंची। यह भी बताया जा रहा है कि कुछ लोगों ने ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण की इस कार्रवाई का विरोध किया, लेकिन पुलिस बल के सामने किसी की एक नहीं चल पाई। ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण से मिली जानकारी के मुताबिक वर्ग सर्किल-4 क्षेत्र में स्थित तुगलपुर गांव के पास खसरा संख्या 724, 725 और 703 पर कुछ लोगों ने अवैध रूप से अतिक्रमण किया हुआ था। यह जमीन डूब क्षेत्र की है। यहां पर किसी भी प्रकार का पक्का निर्माण करवाना बिल्कुल अवैध है, इसका बोर्ड भी लगा हुआ है। 

कई बड़े अफसर मौके पर पहुंचे
उसके बावजूद कुछ लोगों ने इस जमीन पर अवैध निर्माण किया हुआ था। इसकी सूचना ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण को मिली। जिसके बाद प्राधिकरण की टीम ने जांच की और मौके पर जाकर अवैध निर्माण को तोड़ दिया। मौके पर वर्ग सर्किल-4 के प्रभारी और प्राधिकरण के कई बड़े अफसर मौजूद रहे।

अन्य खबरें