ग्रेटर नोएडा मेट्रो ने तोड़े सारे रिकॉर्ड : सोमवार को 56,168 लोगों ने किया सफर, जानिए रोजाना कितने पैसेंजर करते हैं ट्रैवल

Google Image | Symbolic Image



Noida News : नोएडा-ग्रेटर मेट्रो की एक्वा लाइन ने एक बार फिर राइडरशिप का नया रिकार्ड कायम किया है। मेट्रो ने पुराने सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं। अब सोमवार (16 जनवरी) को इस लाइन पर सबसे ज्यादा 56,168 लोगों ने सफर किया। इसके अलावा एनमएआरसी ने लोगों की जरूरत के हिसाब से स्टेशनों पर सुविधाओं में इजाफा किया है। इस उपलब्धि पर नोएडा मेट्रो रेल कॉरपोरेशन (Noida Metro Rail Corporation) में खुशी है।

लगातार बढ़ रहे हैं एक्वा लाइन के पैसेंजर
एनएमआरसी के अधिकारियों ने बताया कि इससे पहले अक्तूबर 2022 में 35,300, नवंबर 2022 में 43,430, दिसंबर 2022 में 41,496 और जनवरी में अब तक रोजाना 41,757 औसतन राइडरशिप रही है। अधिकारियों ने बताया कि राइडरशिप बढ़ाने के लिए स्टेशनों पर सुविधाओं में इजाफा किया जा रहा है। सेक्टर-51 स्टेशन पर एक अतिरिक्त एक्सरे-बैग मशीन इंस्टाल की गई है। सेक्टर-51 पर दो और नॉलेज पार्क-2 स्टेशन पर एक टिकट वेंडिंग मशीन की शुरूआत हो चुकी है। 

ऑटोमेटिक फेयर कलेक्शन गेट बढ़ाया
नोएडा के सेक्टर-51 मेट्रो स्टेशन पर एक और ऑटोमेटिक फेयर कलेक्शन गेट बढ़ाया जा रहा है। अधिकारियों ने बताया कि 'आजादी का अमृत महोत्सव' और मेट्रो को चलते हुए चार साल होने पर 10 दिन तक स्मार्ट कार्ड मुफ्त में बांटे जाएंगे। इसके लिए स्टेशनों पर एसबीआई बैंक के साथ मिलकर कैंप लगाए जाएंगे। लोग 26 जनवरी से 4 फरवरी तक मुफ्त में कार्ड ले सकेंगे।

अन्य खबरें