Greater Noida News : ग्रेटर नोएडा के बादलपुर कोतवाली क्षेत्र में शनिवार को एक युवती की चाकू मारकर हत्या कर दी गई। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। अधिकारियों का कहना है कि आरोपी युवती से शादी करना चाहता था, लेकिन उसके परिवार ने इस रिश्ते से इनकार कर दिया था। घटना के दौरान आरोपी ने युवती की मां को एक कमरे में बंद कर दिया और फिर दूसरे कमरे में जाकर युवती पर हमला किया। पुलिस मामले की जांच कर रही है और आरोपी से पूछताछ कर रही है।
शादी की बात करने घर गया था युवक
जानकारी के अनुसार, आरोपी वीरेंद्र बुलंदशहर का रहने वाला है और फिलहाल गाजियाबाद के विजयनगर में रहता है। युवक और बादलपुर की निवासी राखी के बीच लंबे समय से प्रेम संबंध थे। राखी और उसके परिवार ने पहले यह तय किया था कि वह सरकारी नौकरी मिलने पर शादी के लिए सहमत होंगे। शनिवार को वीरेंद्र अचानक शादी का प्रस्ताव लेकर राखी के घर पहुंचा। जब राखी की मां ने उसे बेरोजगार बताकर शादी से इनकार कर दिया, तो वीरेंद्र गुस्से में आ गया। उसने राखी पर चाकू से एक के बाद एक 23 बार हमला किया। लोड हो रहा है… पुलिस ने आरोपी को किया गिरफ्तार
डीसीपी सेंट्रल नोएडा शक्ति मोहन अवस्थी ने बताया कि मृतक युवती बादलपुर की एक कॉलोनी में अपने परिवार के साथ रहती थी और बीए की छात्रा थी। वीरेंद्र उससे शादी करना चाहता था, लेकिन युवती के परिवार ने इस प्रस्ताव को ठुकरा दिया। शनिवार को इसी नाराजगी में वीरेंद्र ने युवती पर चाकू से हमला कर दिया, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गई। बाद में उसकी मौत हो गई। पुलिस की टीम ने रविवार को आरोपी को कल्दा नहर के पास से गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने उसके पास से वारदात में इस्तेमाल किया गया चाकू भी बरामद कर लिया है। मामले की आगे की जांच जारी है।
दोनों की 10 साल से थी जान-पहचान
जानकारी के अनुसार, दोनों परिवार करीब 10 साल से एक-दूसरे को जानते थे। पहले ये परिवार मेरठ में एक साथ रहते थे, लेकिन अब युवती का परिवार बादलपुर क्षेत्र में रहता है। युवती बीए की छात्रा थी, जबकि आरोपी वीरेंद्र गाजियाबाद में नौकरी करता है। दोनों शादी करना चाहते थे, लेकिन युवती के परिवार ने इस रिश्ते को स्वीकार नहीं किया। शनिवार को वीरेंद्र युवती के घर पहुंचा। युवती की मां ने उसे चाय पिलाई। चाय पीने के बाद वीरेंद्र ने युवती की मां से शादी की बात की। जब उनकी मां ने शादी के प्रस्ताव को ठुकरा दिया।
मामले की जांच में जुटी पुलिस
आरोपी ने गुस्से में आकर लडकी की मां को एक कमरे में बंद कर दिया और फिर दूसरे कमरे में जाकर युवती पर चाकू से हमला किया। घटना के दौरान शोर होने पर आसपास के लोग वहां पहुंचे, तो आरोपी ने मौके से फरार हो गया। घायल युवती को तत्काल अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। इसके बाद, परिजनों की शिकायत पर पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज की और आरोपी की तलाश शुरू की। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया, मामले की जांच जारी है।