नोएडा ट्रैफिक पुलिसकर्मी को बर्फी खाना पड़ा महंगा : कार छोड़ने के बदले मांगी मिठाई, वीडियो वायरल होने पर निलंबित

Google | अधिकारी जानकारी देते हुए



Greater Noida News : ग्रेटर नोएडा से बड़ी खबर सामने आई है। एक ट्रैफिक पुलिसकर्मी का रिश्वत लेते हुए वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। इस वीडियो में ट्रैफिक पुलिस के हेड कांस्टेबल महबूब अली एक कार सवार से रिश्वत के तौर पर बर्फी मंगाकर खाते हुए नजर आ रहे हैं। इस वीडियो के वायरल होने के बाद ट्रैफिक विभाग में हड़कंप मच गया। डीसीपी ट्रैफिक लखन यादव ने मामले का संज्ञान लेते हुए तत्काल प्रभाव से हेड कांस्टेबल महबूब अली को सस्पेंड कर दिया है।

रिश्वत लेते पकड़े गए हेड कांस्टेबल
ग्रेटर नोएडा के परी चौक पर तैनात ट्रैफिक पुलिसकर्मी महबूब अली का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें वह कार चालकों से रिश्वत के रूप में बर्फी मंगाकर खाते हुए दिख रहे हैं। इस वीडियो के सामने आने के बाद डीसीपी ट्रैफिक लखन यादव ने महबूब अली को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है। यह पहली बार नहीं है जब ग्रेटर नोएडा में ट्रैफिक पुलिसकर्मियों की रिश्वतखोरी का मामला सामने आया है। कुछ दिन पहले भी इकोटेक-3 थाना क्षेत्र में ट्रैफिक पुलिसकर्मियों द्वारा जूस विक्रेता के माध्यम से रिश्वत लेने का वीडियो वायरल हुआ था, जो 'ट्राईसिटी टुडे' ने चलाया था। इसके बाद संबंधित पुलिसकर्मियों को निलंबित किया गया था।



डीसीपी ट्रैफिक लखन यादव का बयान
डीसीपी ट्रैफिक लखन यादव ने बताया कि मुख्य आरक्षी महबूब अली के खिलाफ लगातार लापरवाही और अनुशासनहीनता की शिकायतें मिल रही थीं। शनिवार को यातायात निरीक्षक प्रफुल्ल श्रीवास्तव ने महबूब अली के खिलाफ विस्तृत रिपोर्ट प्रस्तुत की। इसके आधार पर डीसीपी ट्रैफिक ने महबूब अली को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया। मामले की जांच एसीपी मुख्यालय यातायात द्वारा की जा रही है।

अन्य खबरें