बड़ी खबर : गौतमबुद्ध नगर में बनेगी हाईकोर्ट बेंच!, जिले का यह प्राधिकरण देगा मुफ्त में जमीन

Tricity Today | Noida Gate



Greater Noida News : मांग की जा रही है कि गौतमबुद्ध नगर में हाईकोर्ट बेंच की स्थापना की जाए। इसको लेकर तेजी के साथ मांग हो रही है। दरअसल, मुद्दा यह उठ रहा है कि वेस्ट यूपी में हाईकोर्ट बेंच की स्थापना हो। क्योंकि जिले के लोग काफी परेशान रहते हैं। इसको लेकर केंद्र सरकार तक बात पहुंची है। बताया जा रहा है कि देश के कानून मंत्री इसको लेकर विचार भी कर रहे है। 

पहले आगरा में थी हाईकोर्ट!
अंग्रेजी हुकूमत के समय उत्तर प्रदेश के आगरा में हाईकोर्ट थी। वर्ष 1866 से लेकर 1869 तक आगरा में हाईकोर्ट थी, लेकिन आगरा काफी क्रांतिकारी जिला था। जिसकी वजह से अंग्रेजों ने वर्ष 1869 में हाईकोर्ट को इलाहाबाद में ट्रांसफर कर दिया था। अब अंग्रेजी हुकूमत तो खत्म हो गया है, लेकिन हाईकोर्ट को लेकर काफी लंबे समय से बड़ी मांग की जा रही है। मांग है कि आगरा में हाईकोर्ट की एक बेंच स्थापित की जाए।

यमुना प्राधिकरण फ्री में देगा जमीन
मांग की जा रही है कि वेस्ट उत्तर प्रदेश के गौतमबुद्ध नगर जिले में हाईकोर्ट की बेंच की स्थापना की जाए। बताया जा रहा है कि अगर ऐसा हुआ तो यमुना प्राधिकरण मुफ्त में हाईकोर्ट की बेंच बनाने के लिए जमीन दे देगा। इसको लेकर फिलहाल विचार किया जा रहा है। अगर ऐसा हुआ तो वेस्ट यूपी और आसपास में स्थित जिलों को बड़ा फायदा होगा। आपको जानकारी के लिए बता दें कि वेस्ट उत्तर प्रदेश की आबादी 8 करोड़ से भी अधिक है। ऐसे में इन लोगों को इलाहाबाद जाने का झंझट नहीं होगा।           View this post on Instagram                      

A post shared by Tricity Today (@tricitytoday_)

अन्य खबरें