Greater Noida News : ग्रेटर नोएडा के रबूपुरा विद्युत उपकेंद्र से कस्बे और आस-पास के गांवों को बिजली आपूर्ति के लिए बिछाई गई लाइनों में कथित धांधली की शिकायत पर विभाग ने सख्ती दिखाते हुए जांच शुरू कर दी है। अधिकारियों के निर्देश पर शनिवार को विभागीय एक्सईएन राहुल कुमार और एसडीओ विनय कुमार ने अपनी टीम के साथ रबूपुरा विद्युत उपकेंद्र का दौरा किया।
जांच के दौरान हुए कई खुलासे
कर्मचारियों को कार्रवाई के तहत नोटिस जारी किए। इस कार्रवाई से बिजली विभाग के कर्मचारियों में हड़कंप मच गया है। बताया जा रहा है कि कस्बे के साथ-साथ नगला हांडा और नगला जहानू जैसे गांवों में बिजली लाइनें फर्जी तरीके से बिछाने की शिकायतें मिली थीं। आरोप है कि इन अनियमितताओं के कारण विभाग को लाखों रुपए का नुकसान हुआ है। विभागीय नियमों की अनदेखी का आरोप
शिकायतों में आरोप लगाया गया है कि कुछ बिजली कर्मचारियों ने विभागीय मानकों को ताक पर रखकर तय दूरी से अधिक दूरी तक कनेक्शन दिए। साथ ही रबूपुरा क्षेत्र में गलत मीटर रीडिंग और उपभोक्ताओं के साथ अभद्र व्यवहार की शिकायतें भी लंबे समय से आ रही थीं।
एसडीओ ने दिए जांच के निर्देश
एसडीओ दनकौर विनय कुमार ने कहा कि जहां-जहां नई बिजली लाइनें बिछाई गई हैं। उनका विभागीय नियमों के अनुसार निरीक्षण कराया जा रहा है। हालांकि, अब तक फर्जी तरीके से लाइनें बिछाने की कोई ठोस शिकायत नहीं मिली है।