Tricity Today | धीरेन्द्र सिंह ने चलाया सफाई अभियान
Greater Noida News : जेवर विधायक धीरेंद्र सिंह ने कासना गांव के पास स्थित ग्राम नटों की मढैया के प्राइमरी विद्यालय में जनसंवाद के माध्यम से ग्रामवासियों की जनसमस्याओं को समझा। इस मौके पर धीरेंद्र सिंह ने जिला आपूर्ति अधिकारी चमन शर्मा को मौके पर ही कैंप के माध्यम से शुक्रवार से पात्र लोगों के राशन कार्ड बनाए जाने के लिए निर्देश निर्गत किया। गांव में भ्रमण के समय टूटी हुई पुलिया और नालियों की साफ सफाई के लिए मौके पर उपस्थित ग्रेटर नोएडा औद्योगिक विकास प्राधिकरण के ओएसडी रजनीकांत मिश्रा व हिमांशु को निर्देशित किया गया। जेवर विधायक ने भाजपा के कार्यकर्ताओं के साथ स्वच्छता का संदेश दिया। सेवा पखवाड़ा कार्यक्रम के तहत स्वच्छता अभियान चलाया गया।
महात्मा गांधी का सपना लोगों को बताया
धीरेंद्र सिंह ने उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए कहा, "महात्मा गांधी का सपना था कि हमारा देश, हमारा राष्ट्र स्वच्छ रहे और स्वस्थ्य रहे। इस स्वच्छता अभियान को देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लगातार बढ़ाया है। पूरे देश को संदेश दे रहे हैं कि अपने घर, अपने देश को अपने राज्य को स्वच्छ रखें। स्वच्छता सबसे महत्वपूर्ण है। स्वस्थ रहने के लिए स्वच्छता रहना जरूरी है।"
काफी समास्याओं का मौके पर समाधान किया
धीरेंद्र सिंह ने जेवर विधानसभा के सेक्टर पाई-1 की एनएफएल सोसाइटी में पहुंचकर सेक्टरवासियों से जन संवाद के माध्यम से उनकी समस्याएं जानी। सेक्टर वासियों ने धीरेंद्र सिंह को उपरोक्त सोसाइटी में स्ट्रीट लाइट, पार्कों का रखरखाव और जलापूर्ति जैसी समस्याओं से अवगत कराया। समस्याओं के समाधान के लिए जेवर विधायक धीरेंद्र सिंह ने उपस्थित ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के अधिकारियों को शीघ्र समाधान किए जाने के निर्देश निर्गत किया।