ग्रेटर नोएडा में धीरेन्द्र सिंह बोले- पीएम मोदी और सीएम योगी के नेतृत्व में बदली नीतियां, किसानों को मिल रहा भरपूर फायदा

Tricity Today | Jewar MLA Dhirendra Singh



Greater Noida News : शुक्रवार को जेवर विधायक धीरेंद्र सिंह ने खंड विकास कार्यालय जेवर में आयोजित राष्ट्रीय कृषि विकास योजना अंतर्गत उपस्थित किसानों से संवाद किया। संबोधित करते हुए विधायक ने कहा, "तत्कालीन केन्द्र सरकार ने किसानों की बात तो बहुत की है। उनकी सरकार में उन्नति और खुशहाली के लिए कुछ नहीं किया। मोदी सरकार किसानों की उन्नति के लिए विभिन्न योजनाएं चला रही है, जिसका लाभ लेकर आने वाले दिनों में, किसान अपनी आय में भारी इजाफा कर सकेंगे।"

वर्ष एमएसपी में लगातार वृद्धि हो रही
धीरेन्द्र सिंह ने इस मौके पर कृषि से संबंधित लगे हुए स्टालों का भी निरीक्षण किया। धीरेन्द्र सिंह ने कहा, "प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देश आगे बढ़ रहा है। किसानों को उनकी फसल का उचित मूल्य मिल रहा है। हर वर्ष एमएसपी में लगातार वृद्धि हो रही है।"

मौके पर ये लोग मौजूद रहे
इस मौके पर भाजपा गौतमबुद्ध नगर पूर्व उपाध्यक्ष सुशील शर्मा, जिला उद्यान अधिकारी कुमारी शिवानी तोमर, उपनिदेशक उद्यान अधिकारी डॉ.विनीत कुमार, बीडीओ जेवर अशोक पाल सिंह, एडीओ पंचायत आलोक रंजन, उद्यान विभाग के वैज्ञानिक डॉ.सुनील, डॉ.विपिन, डॉ.घनश्याम, लायकराम पहाड़िया और मोनू गर्ग के साथ-साथ क्षेत्र के काफी किसान मौजूद रहे।

अन्य खबरें