शहर की शान : ग्रेटर नोएडा की कोमल सिंह करेंगी नेशनल सब-जूनियर फुटबॉल चैंपियनशिप में उत्तर प्रदेश का प्रतिनिधित्व

Tricity Today | ग्रेटर नोएडा की कोमल सिंह



Greater Noida News : ग्रेटर नोएडा की उभरती फुटबॉल खिलाड़ी कोमल सिंह का चयन राष्ट्रीय सब-जूनियर फुटबॉल चैंपियनशिप में उत्तर प्रदेश टीम के लिए हुआ है। कोमल रक्षापंक्ति खिलाड़ी के रूप में टीम का हिस्सा होंगी। यह प्रतिष्ठित प्रतियोगिता 7 सितंबर से मध्य प्रदेश के नीमच में आयोजित की जाएगी। गुरुवार को टीम की घोषणा के बाद उनके चयन पर जिलेभर में खुशी की लहर है।

छह साल का कड़ा अभ्यास
कोमल सिंह इस समय अपने परिवार के साथ ग्रेटर नोएडा के सेक्टर गामा-वन में रहती हैं। वह प्रज्ञान स्कूल में 9वीं क्लास की छात्रा हैं और पिछले छह वर्षों से फुटबॉल का अभ्यास कर रही हैं। अपने स्कूल और स्थानीय टूर्नामेंट्स में बेहतरीन प्रदर्शन के बाद कोमल ने राष्ट्रीय स्तर पर भी अपनी पहचान बनाई है। इससे पहले उन्होंने तीन बार प्रदेश सब-जूनियर फुटबॉल प्रतियोगिताओं में मेरठ का प्रतिनिधित्व किया है और वहां भी शानदार प्रदर्शन किया। 

पिता बने बेटी के फिटनेस ट्रेनर
कोमल के इस सफल सफर में उनके पिता अशोक कुमार का महत्वपूर्ण योगदान रहा है। अशोक कुमार खुद एक पूर्व राष्ट्रीय फुटबॉल खिलाड़ी और फिटनेस ट्रेनर हैं। उन्होंने न केवल कोमल को फुटबॉल के गुर सिखाए हैं, बल्कि उनकी फिटनेस और खेल के प्रति समर्पण में भी महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है। कोमल का कहना है कि उनके पिता की प्रेरणा और प्रशिक्षण ने उन्हें इस मुकाम तक पहुंचाया है।

जिला फुटबॉल संघ की खुशी
कोमल के चयन पर जिला फुटबॉल संघ ने भी गर्व महसूस किया है। संघ के महासचिव वाजिद अली ने कहा, "यह हमारे जिले के लिए गर्व की बात है कि कोमल जैसी प्रतिभावान खिलाड़ी को प्रदेश टीम में जगह मिली है। उनकी मेहनत और प्रतिबद्धता से हम राष्ट्रीय सब जूनियर फुटबॉल चैंपियनशिप में उनके बेहतरीन प्रदर्शन की उम्मीद करते हैं।"

अन्य खबरें