बड़ी खबर : ग्रेटर नोएडा के व्यापारी से करोड़ों रुपये ठगने वाले बिहार से गिरफ्तार, बांग्लादेश से जुड़ा क्रिमिनल कनेक्शन

Google Image | Symbolic Photo



Greater Noida News : उत्तर प्रदेश पुलिस ने कटिहार के शहीद चौक से बांग्लादेश के नागरिक समेत 2 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों पर ग्रेटर नोएडा के नॉलेज पार्क थाने में 3.86 करोड़ रुपये के गबन का मामला दर्ज है। पुलिस को दोनों आरोपियों की तलाश थी, जिन पर पत्थर और कोयला के व्यापार के नाम पर एक बड़ी रकम हड़पने का आरोप है।  

कैसे किया था फ्रॉड 
आरोपियों ने ग्रेटर नोएडा के नॉलेज पार्क निवासी संतोष चौबे से पत्थर और कोयला का व्यापार शुरू करने के नाम पर 3.86 करोड़ रुपये लिए थे, लेकिन न तो व्यापार शुरू किया और न ही पैसे वापस किए। गिरफ्तार आरोपियों में बांग्लादेश के टंगायल जिले के घेटायल थाना क्षेत्र के कुरमुसी गांव निवासी गुलाम मुस्तफा और पश्चिम बंगाल के जलपाईगुड़ी जिले के राजगांव बेला कोबा स्टेशन कॉलोनी निवासी सौगाता चाकी शामिल हैं।  

पुलिस का बयान
अपर पुलिस अधीक्षक अभिजीत कुमार सिंह ने बताया कि नगर थानाध्यक्ष और इंस्पेक्टर सुमन कुमार सिंह को यूपी पुलिस से सूचना मिली थी कि आरोपियों के मोबाइल की लोकेशन शहीद चौक के पास है। सूचना मिलने पर टाउन थानाध्यक्ष के सहयोग से यूपी पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ में यह सामने आया कि बांग्लादेश का नागरिक गुलाम मुस्तफा पश्चिम बंगाल के जलपाईगुड़ी के दबाग्राम ईस्ट धनतारा में पहचान छिपाकर रह रहा था। यूपी पुलिस अब आरोपियों से विस्तृत पूछताछ कर रही है।

अन्य खबरें