Greater Noida News : ग्रेटर नोएडा में थाना कासना क्षेत्र के गांव सिरसा में शनिवार सुबह एक व्यक्ति का शव कमरे में लहूलुहान अवस्था में मिला है। बताया जा रहा है कि व्यक्ति की गला काटकर हत्या की गई है। मौके पर मृतक की पत्नी गायब मिली है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस ऑनर किलिंग और अवैध संबंध के एंगल पर घटना की जांच कर रही है।
धारदार हथियार से रेत दिया गला
मूल रूप से बुलंदशहर के रहने वाले 32 वर्षीय बनी सिंह कासना क्षेत्र के सिरसा गांव में किराए के कमरे में रहते थे। वह एक निजी कंपनी में नौकरी करते थे। शनिवार सुबह बनी सिंह का लूहलुहान का शव कमरे में मिला है। बताया जा रहा है कि बनी सिंह की धारदार हथियार से गला काटकर हत्या की गई है। मौके से बनी सिंह की पत्नी ममता फरार है। पुलिस जांच में पता चला है कि दोनों एक सप्ताह पहले ही सिरसा गांव में रहने आए थे। फिलहाल पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
पत्नी भाग गई या फिर कोई उठाकर ले गया
बताया जा रहा है कि घटना के समय बनी सोया हुआ था। बनी का शव बिस्तर पर पड़ा मिला है। सूत्रों से पता चला है कि बनी ने खुद को बचाने के लिए काफी प्रयास किया। लेकिन कई सारे आरोपी होने के कारण बनी खुद को बचा नहीं पाया। घटना के बाद पत्नी कहां गई, या कोई उसे जबरदस्ती ले गया, या उसे मारकर कहीं फेंक दिया। इन सभी पहलुओं पर पुलिस जांच कर रही है।
पुलिस का बयान
इस संबंध में पुलिस का कहना है कि टीमें घटना की जांच कर रही हैं। पुलिस मृतक की पत्नी की तलाश कर रही है। मृतक की पत्नी के मिलने के बाद ही इस मामले की सच्चाई सामने आएगी। शव का पंचायतनामा बनाकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। पत्नी की तलाश जारी है।