Tricity Today | प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचे विधायक धीरेंद्र सिंह
गौतमबुद्ध नगर के ग्रामीण क्षेत्रों में स्वास्थ्य सेवाओं को बेहतर बनाया जा रहा है। इसमें जेवर से भारतीय जनता पार्टी (Bhartiya Janta Party) के विधायक ठाकुर धीरेंद्र सिंह (Dhirendra Singh MLA) अपने क्षेत्र में पड़ने वाले स्वास्थ्य केंद्रों पर फोकस कर रहे हैं। इसी सिलसिले में बिलासपुर कस्बे के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र का कायाकल्प किया जाएगा। विधायक ने शनिवार की शाम स्वास्थ्य केंद्र का दौरा किया है। इस दौरान मेडिकल स्टाफ और बिलासपुर नगर पंचायत के चेयरमैन उनके साथ रहे।
जेवर के विधायक धीरेंद्र सिंह ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को पत्र लिखा है। धीरेंद्र सिंह ने योगी आदित्यनाथ को पत्र लिखकर बिलासपुर कस्बे में स्थित स्वास्थ्य केंद्र को पुनः जीवित करने की मांग की है। बिलासपुर में स्थित स्वास्थ्य केंद्र पर काफी समय से ताला लगा हुआ है। धीरेंद्र सिंह का कहना है कि अब समय आ गया है कि सरकार और प्रशासन को लोगों की सेवा के लिए बड़ा कदम उठाना चाहिए।
गौतमबुद्ध नगर की जेवर विधानसभा से विधायक धीरेंद्र सिंह ने शुक्रवार की देर रात को उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को पत्र लिखकर बड़ी मांग की है। उन्होंने कहा है कि इस समय गांव की तरफ कोविड-19 का प्रभाव काफी तेजी से बढ़ता जा रहा है। ग्रामीण इलाकों में काफी लोग कोरोना संक्रमण की चपेट में आ गए हैं। जिसकी वजह से ग्रेटर नोएडा, जेवर और दनकौर के आसपास ग्रामीण इलाकों में अब तक सैकड़ों लोगों की मौत कोरोना संक्रमण के कारण हो चुकी है। ऐसे में लोगों को इलाज का अभाव है।
उन्होंने लिखा है कि मैं आपका ध्यान गौतम बुद्ध नगर के एक बहुत ही पुराने कस्बे बिलासपुर की तरफ आकर्षित करना चाहता हूं। जहां पर साल 2010 में करीब 74 लाख रुपए की लागत से स्वास्थ्य सेवा को देने के लिए स्वास्थ्य केंद्र बनाया गया था। लेकिन इतने रुपए खर्च करने के बावजूद भी यह प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र अभी तक बंद पड़ा है। उन्होंने कहा है कि जेवर और दनकौर कस्बे के आसपास इलाकों में कोरोना संक्रमण की महामारी फैलती जा रही है। ऐसे में प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर ताल लटका होने के कारण लोगों को स्वास्थ्य सेवा नहीं मिल पा रही है। जिसके कारण लोग जनप्रतिनिधियों से मांग कर रहे हैं कि उनको स्वास्थ्य सेवा में कोई कमी ना छोड़ी जाए।
धीरेंद्र सिंह ने योगी आदित्यनाथ को पत्र लिखकर कहा है कि बिलासपुर में स्थित प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र को खोला जाए। इस स्वास्थ्य केंद्र में जरूरी उपकरण और लोगों की सेवाओं के लिए जिस भी सामान की आवश्यकता होगी। उस सामान और उपकरण के लिए वह खुद अपनी विधायक निधि से राशि देंगे। इस प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के खुलने के बाद गांव में रहने वाले हजारों लोगों को बड़ा फायदा मिलेगा। कोरोना संक्रमण के खिलाफ इस लड़ाई में यह प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बड़ा हिस्सा बनेगा। उनकी मांग है कि योगी आदित्यनाथ बिलासपुर में स्थित प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र को खुलवाने के लिए आदेश जारी करें। ;