Greater Noida News : गौतमबुद्ध नगर में बिजली आपूर्ति में सुधार के लिए बगैर तेल वाले ट्रांसफार्मर लगाने की योजना बनाई गई है। यह फैसला ट्रांसफार्मरों से तेल चोरी और फूंकने की समस्याओं से बचने के लिए उठाया गया है। जिससे उपभोक्ताओं को बेहतर और निर्बाध बिजली आपूर्ति मिल सकेगी। हाल ही में विद्युत निगम के अभियंताओं की एक टीम ने दिल्ली के हौजखास क्षेत्र स्थित एक ट्रांसफार्मर कंपनी की वर्कशॉप का निरीक्षण भी किया है। जिससे इस योजना के सफल कार्यान्वयन की दिशा में महत्वपूर्ण कदम उठाए गए हैं।
बिजली कटौती कम होगी
जिले में 16 केवीए से लेकर 650 केवीए तक के 10,000 से अधिक तेल वाले ट्रांसफार्मर स्थापित हैं। जिनसे तेल चोरी की घटनाएं आए दिन सामने आती हैं। इन घटनाओं के कारण बिजली कटौती के साथ-साथ ट्रांसफार्मर फूंकने की समस्या भी उत्पन्न हो रही है, जिससे उपभोक्ताओं को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। इसके अलावा विद्युत निगम को इस वजह से आर्थिक नुकसान भी हो रहा है।
नोएडा और गाजियाबाद की टीम ने किया दौरा
इन समस्याओं से बचने और विद्युत आपूर्ति में सुधार लाने के लिए विद्युत निगम ने बगैर तेल वाले ट्रांसफार्मरों की स्थापना पर ध्यान केंद्रित किया है। मेरठ मुख्यालय के निर्देश पर नोएडा और गाजियाबाद की संयुक्त टीम ने दिल्ली के हौजखास क्षेत्र में ट्रांसफार्मर कंपनी की वर्कशॉप का दौरा किया। सर्वे के परिणाम को सकारात्मक बताया जा रहा है। इस बदलाव से न केवल तेल चोरी और ट्रांसफार्मर फूंकने की घटनाओं पर रोक लगेगी, बल्कि उपभोक्ताओं को भी निर्बाध बिजली आपूर्ति की सुविधा मिलेगी।