ग्रेटर नोएडा में गर्भवती महिला से हैवानियत : लाठी-डंडों से पीट-पीटकर किया अधमरा, जानिए पूरा मामला

Google Image | Symbolic Image



Greater Noida News : ग्रेटर नोएडा में थाना दनकौर क्षेत्र में एक गर्भवती महिला और उसके मायके वालों के साथ जमकर मारपीट की गई। बताया जा रहा है कि ससुराल वालों ने लाठी-डंडों से हमला कर गर्भवती महिला को पीट-पीटकर घायल कर दिया। इसके अलावा मायके के तीन और लोगों के साथ भी मारपीटी की गई। पीड़िता ने घटना की शिकायत पुलिस से की है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। 

8 माह की गर्भवती है महिला 
हापुड़ जिले के कमरुद्दीन नगर निवासी सतपाल का कहना है कि उसने अपनी बेटी की शादी करीब 3 साल पहले धनौरी कला गांव निवासी एक युवक से की थी। उसका कहना है कि दहेज के लिए उसके ससुराल वाले उसकी 8 माह की गर्भवती बेटी के साथ आए दिन मारपीट करते रहते हैं। उन्होंने बताया कि शुक्रवार को भी आरोपियों ने उसकी बेटी के साथ मारपीट की। सूचना के आधार पर वह अपनी बड़ी बेटी को लेकर शनिवार को धनौरी कला गांव पहुंचा। जहां उसकी बेटी के पति और अन्य ससुराल वालों ने सतपाल और उसकी दो बेटियों पर लाठी-डंडों से हमला कर दिया। इस घटना में तीनों लोग हमले में घायल हो गए। बाद में तीनों ने वहां से भागकर अपनी जान बचाई। पीड़ित पक्ष लहूलुहान हालत में थाने पहुंचा और शिकायत दर्ज कराई। 

पुलिस का बयान 
इस संबंध में पुलिस का कहना है कि घायलों को इलाज के लिए प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया है। उनकी तहरीर के आधार पर जांच कर आगे की कानूनी कार्रवाई की जाएगी। मामले की जांच कर आरोपियों को गिरफ्तार किया जाएगा।

अन्य खबरें