Tricity Today | शाहरुख खान और सुहास एलवाई ने एक-दूसरे को गले लगाया
Greater Noida News : गौतमबुद्ध नगर के जिलाधिकारी रहे सुहास एलवाई की बॉलीवुड इंडस्ट्री के महान अभिनेता शाहरुख खान से मुलाकात हुई। दोनों की मुलाकात दिल्ली में एक कार्यक्रम के दौरान हुई। शाहरुख खान और सुहास एलवाई दोनों एक दूसरे को देखते ही गले लग गए। इसका फोटो सुहास एलवाई ने अपने ऑफिशियल अकाउंट पर शेयर किए हैं।
कहां पर हुई दोनों की मुलाकात
जानकारी के मुताबिक दिल्ली में एक कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है। इस कार्यक्रम में रविवार को पैरा बैडमिंटन खिलाड़ी और वरिष्ठ आईएएस अफसर सुहास एलवाई को अतिथि के रूप में बुलाया गया। इस कार्यक्रम में बॉलीवुड के महान अभिनेता शाहरुख खान को भी अतिथि के रूप में बुलाया। यहीं पर दोनों दिग्गज लोगों की मुलाकात हुई।
सुहास एलवाई ने सोशल मीडिया पर शेयर किए ये खूबसूरत पल
इस फोटो को शेयर करते हुए सुहास एलवाई ने लिखा है, "पैरा स्पोर्ट्स की बेहतरी के लिए दिल्ली में एनडीटीवी द्वारा आयोजित कार्यशाला के दौरान शाहरुख खान से मुलाकात का सौभाग्य मिला। कई साल पहले एक युवा लड़के के रूप में मैं उनकी फिल्म "दिलवाले दुल्हनिया ले जाएंगे" (डीडीएलजे) से आकर्षित हुआ था। मैंने कभी नहीं सोचा था कि मैं उनसे व्यक्तिगत रूप से मिलूंगा और उन्हें यह बताऊंगा।"