Greater Noida News : टाटा प्रोजेक्ट्स और यूरोनिक्स ने नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट (NIA) पर स्मार्ट और सस्टेनेबल वॉशरूम बनाने के लिए एक साझेदारी की घोषणा की है। इस प्राेजेक्ट के तहत, यूरोनिक्स पब्लिक टाॅयलेट के लिए अपने अत्याधुनिक ऑटोमैटिक सिस्टम का प्रयोग करेगा। जो पर्यावरण को बचाने और स्वच्छता में सुधार लाने के उद्देश्य से डिजाइन किए गए हैं।
यूरोनिक्स का स्मार्ट और सस्टेनेबल समाधान
जेवर में बन रहा नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट भारत का सबसे बड़ा ग्रीनफील्ड एयरपोर्ट होगा, जो 1,334 हेक्टेयर क्षेत्र में फैला है। यह एयरपोर्ट अपनी परियोजना में सस्टेनेबिल्टी को प्राथमिकता देते हुए पर्यावरण के प्रति अपनी प्रतिबद्धता को बढ़ावा दे रहा है। इस दिशा में, यूरोनिक्स के साथ मिलकर एयरपोर्ट में ऑटोमैटिक वॉशरूम बनाएं जाएंगे, जो ऊर्जा संरक्षण, पानी की बचत, और स्वच्छता बनाए रखने में मदद करेंगे।
280 वॉशरूमों में होगा स्मार्ट तकनीक का प्रयोग
इस साझेदारी के तहत, यूरोनिक्स को NIA के EPC (इंजीनियरिंग, खरीद और निर्माण) प्रभारी टाटा प्रोजेक्ट्स द्वारा चुना गया है। यूरोनिक्स 280 वॉशरूमों में अपने स्मार्ट तकनीक का प्रयोग करेगा। इसमें 40 वॉशरूम दिव्यांग यात्रियों के लिए और 50 वॉशरूम प्रीमियम लाउंज के लिए विशेष रूप से डिजाइन किए जाएंगे। इनमें स्मार्ट सेंसर टैप, हैंड ड्रायर, यूरिनल फ्लशर और स्मार्ट हैंड सैनिटाइजर जैसे उत्पाद शामिल होंगे। ये सभी ऑटोमैटिक तकनीक से काम करेंगे और जल उपयोग को कम करने के साथ-साथ ऊर्जा की बचत भी करेंगे।
बेबी केयर रूम भी बनेंगे
दिव्यांग यात्रियों के लिए वॉशरूम में शॉवर सीटें और ग्रैब बार जैसी सुविधाएं उपलब्ध होंगी, ताकि उन्हें वॉश स्टेशन, शौचालय और शॉवर क्षेत्रों का उपयोग करते समय किसी प्रकार की कठिनाई का सामना न करना पड़े। इसके अलावा, यूरोनिक्स हवाई अड्डे पर 65 से अधिक सैनिटरी नैपकिन डिस्पेंसर और 45 से अधिक डायपर बदलने के स्टेशन स्थापित करेगा, ताकि शिशु देखभाल के लिए यात्रियों को कोई असुविधा न हो।
यूरोनिक्स ने नोएडा में बनाया ऑफिस
एयरपोर्ट के इस प्रोजेक्ट को आसान और सुलभ तरीके से पूरा करने के लिए यूरोनिक्स ने नोएडा के सेक्टर 62 में अपना ऑफिस बनाया है। यह ऑफिस आसपास के प्रमुख प्रोजेक्ट्स के लिए भी सेवा प्रदान करेगा। इनमें भूटानी का साइबरथम और साइबर पार्क, बीवर इंटरनेशनल द्वारा प्रतिष्ठित कोरेंथम, शारदा यूनिवर्सिटी और अन्य प्रमुख परियोजनाएं शामिल हैं।
देश में अन्य प्रोजेक्ट में भी है भागीदारी
यूरोनिक्स की यह परियोजना भारत में सार्वजनिक और व्यावसायिक शौचालयों में सस्टेनेबल टॉयलेट साल्यूशन प्रदान करने के उनके कार्य का हिस्सा है। कंपनी ने हाल ही में कई प्रमुख परियोजनाओं में अपनी भागीदारी दिखाई है। इनमें नया संसद भवन, अयोध्या में राम मंदिर, मुंबई, दिल्ली, गोवा, बैंगलुरु और अयोध्या के हवाई अड्डे, भारत का सर्वोच्च न्यायालय, यशोभूमि (इंडिया इंटरनेशनल कन्वेंशन एंड एक्सपो सेंटर), स्मार्ट सिटी परियोजनाएं और एम्स जैसी प्रमुख संस्थाओं में स्मार्ट टॉयलेट स्थापित किए हैं।