Greater Noida News : ग्रेटर नोएडा में थाना जेवर क्षेत्र के गोविंदगढ़ गांव में स्थित एक मंदिर का पुजारी 13 वर्षीय लड़की को बहला-फुसलाकर अपने साथ ले गया। परिजनों ने आरोपी पुजारी के खिलाफ पुलिस से शिकायत की है। पुलिस ने शिकायत के आधार पर केस दर्ज कर लिया है। मामला मंदिर के पुजारी से जुड़ा होने के कारण पुलिस की कई टीमें किशोरी की तलाश में जुटी है।
जानिए पूरा मामला
पुलिस को दी शिकायत में व्यक्ति ने बताया कि उसकी 13 वर्षीय बेटी नौवीं कक्षा की छात्रा है। वह मंगलवार सुबह घर से रोजाना की तरह मंदिर में पूजा करने आई थी, दोपहर तक जब वह घर नहीं लौटी तो परिजनों ने उसे कई जगह तलाश किया। किसी ने बताया कि मंदिर पर रहने वाला पुजारी उनकी बेटी को अपने साथ ले गया है। परिजनों का आरोप है कि उनकी बेटी काफी समय से मंदिर में आती थी। जिसके चलते पुजारी ने उसे अपनी बातों के झांसे में ले लिया। इसके बाद आरोपी उसे लेकर गायब हो गया है। घटना के बाद से पीड़िता का परिवार काफी परेशान है।
जल्द होगी बरामद
इस संबंध में पुलिस का कहना है कि पीड़ित की शिकायत पर सोनू उर्फ आनंद के खिलाफ केस दर्ज कर लिया गया है। आरोपी की तलाश की जा रही है। जल्द ही आरोपी को गिरफ्तार कर किशोरी को सकुशल बरामद कर लिया जाएगा।