ग्रेटर नोएडा में सड़क हादसे : अलग-अलग जगह पर हुई तीन दुर्घटनाओं में दो लोगों की मौत, दो गंभीर घायल

Google Image | प्रतीकात्मक फोटो



Greater Noida News : ग्रेटर नोएडा में हुए सड़क हादसों में दो लोगों की मौत हो गई और दो लोग घायल हुए हो गए। यह हादसे अलग-अलग जगहों पर हुए हैं। मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतकों के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और घायलों को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया है। पहला हादसा बुलंदशहर के सीरियाल गांव निवासी कुंवरपाल सिंह के साथ हुआ। वह किसी काम से जेवर आए थे और खुर्जा रोड पर गोविंद गार्डन के पास पैदल चल रहे थे। तेज रफ्तार कार ने उन्हें टक्कर मार दी, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गए। बाद में उपचार के दौरान उनकी मौत हो गई।

ड्यूटी से लौट रहे साइकिल सवार दो लोगों को कैंटर ने मारी टक्कर
इस हादसे में मृतक के बेटे हेमंत कुमार ने कार चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है। वहीं दूसरा हादसा जेवर थाना क्षेत्र के कुरैब गांव के अमरदत्त और बुलंदशहर के सुरेश कुमार के साथ हुआ। यह दोनो ईकोटेक तीन औद्योगिक क्षेत्र में स्थित कंपनी में काम करते थे। बताया गया है कि एक सप्ताह पहले कंपनी से ड्यूटी के बाद दोनों साइकिल पर सवार होकर सूरजपुर जा रहे थे। इसी दौरान एक बेकाबू कैंटर ने उनकी साइकिल में टक्कर मार दी। हादसे में अमरदत्त की मौत हो गई, जबकि सुरेश गंभीर रूप से घायल हैं। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। 

ऑटो की टक्कर से साइकिल सवार गंभीर घायल
इसके अलावा कुलेसरा गांव के दीपक कुमार के साथ हुआ, जो नोएडा फेस दो स्थित एक कंपनी में काम करते हैं। वह कंपनी से ड्यूटी के बाद साइकिल पर कुलेसरा लौट रहे थे। इस दौरान हिंडन पुल के पास एक ऑटो ने उनकी साइकिल को टक्कर मार दी। इस हादसे में दीपक गंभीर रूप से घायल हो गए। आसपास के लोगों ने उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया, जहां उनका इलाज चल रहा है।

अन्य खबरें