Yamuna Authority : कहां गए यमुना अथॉरिटी से मिले हेल्थ एटीएम, ग्रामीण अस्पतालों में नहीं पहुंचे

Tricity Today | हेल्थ एटीएम



Yamuna Authority : यमुना अथाॅरिटी ने जिला स्वास्थ्य विभाग को 10 हेल्थ एटीएम एक महीने पहले सौंप दिए हैं। जिला स्वास्थ्य विभाग अब यमुना अथाॅरिटी एरिया के गांवों के पीएचसी और सीएचसी में हेल्थ एटीएम लगवाएगा, लेकिन बड़ी बात यह है कि एक महीने पहले यमुना अथाॅरिटी ने दस हेल्थ एटीएम गौतमबुद्ध नगर के जिला स्वास्थ्य विभाग को सौंप दिए हैं। अभी तक एटीएम अस्पतालों में लगाए नहीं गए हैं।

यमुना अथाॅरिटी एरिया के जगनपुर अफजलपुर गांव के रहने वाले नरेंद्र भड़ाना का कहना है कि हेल्थ एटीएम अभी तक गांवों में बनी पीएचसी और सीएचसी में महीन लगे हैं। यदि जल्दी लग जाएं तो ग्रामीणों को स्वास्थ्य जांच का लाभ मिल सके। लोग अपने शरीर की जांच एटीएम से करेंगे। डाॅक्टर को अपनी रिपोर्ट दिखा कर इलाज करवा सकेंगे। आपको बता दें कि उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने करीब एक साल पहले ग्रेटर नोएडा का दौरा किया था। तब जिले के सारे अस्पतालों में हेल्थ एटीएम लगाने का आदेश दिया था।

अन्य खबरें