Greater Noida News : यमुना अथाॅरिटी (Yamuna Authority) एरिया के किसानों के बच्चे भी अब पढ़ लिख कर ऊंचे ओहदों पर बैठेंगे। इसके लिए यमुना अथाॅरिटी के अधिसूचित एरिया के 96 गांवों में लाइब्रेरी बनवाने का काम बुधवार को शुरू हो गया है। यमुना अथाॅरिटी के सीईओ डाॅ.अरुणवीर सिंह ने एरिया के पांच गांवों डूंगरपुर रीलखा, जगनपुर, अफजलपुर, सलारपुर, मूंजखेड़ा और अच्छेजा बुर्जुग में लाइब्रेरी का शिलान्यास किया है। इन पांचों गांवों में से दो लाइब्रेरी का निर्माण शुरू हो गया है। तीन का टेंडर छोड़ दिया गया है। ग्राम पाठशाला नाम की संस्था गांवों में लाइब्रेरी संचालन कर रही है। इस समिति ने दो महीने पहले यमुना अथाॅरिटी के सीईओ डाॅ.अरुणवीर सिंह के सामने प्रस्ताव रखा था कि अथाॅरिटी ग्रामीण विकास में लाइब्रेरी को शामिल करे।
यमुना अथॉरिटी जिन गांवों में किसानों की जमीन अधिग्रहण कर रही है, उन गांवों में सुविधाएं विकसित कर रही है। इन गांवों से किसान परिवारों के बच्चे पढ़ाई करने के लिए दिल्ली समेत दूसरे शहरों में कोचिंग सेंटरों पर जाना पड़ता है। जिससे किसानों को खर्च उठाना पड़ता है। बच्चों का आने-जाने में अधिक समय बर्बाद होता है। इसके लिए गांवों में लाइब्रेरी बनवाई जाए। लिहाजा, यमुना अथाॅरिटी ने अधिसूचित एरिया के पहले फेस में पड़ने वाले 96 गांवों में गांव-गांव लाइब्रेरी बनवाने का फैसला लिया है। बुधवार को डूंगरपुर रीलखा, जगनपुर, अफजलपुर, सलारपुर, मूंजखेड़ा और अच्छेजा बुर्जुग में लाइब्रेरी का शिलान्यास किया गया है।