खास खबर : 15 जून तक जेवर एयरपोर्ट से जुड़ेगा यमुना एक्सप्रेसवे, युद्धस्तर पर चल रहा नए हाईवे का काम

Tricity Today | symbolic image



Greater Noida News : जेवर में बन रहे नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट से यमुना एक्सप्रेसवे 15 जून तक जुड़ जाएगा। आगामी अक्टूबर महीने में जेवर एयरपोर्ट से हवाई जहाज उड़ने शुरु हो जाएंगे, लेकिन उससे पहले यमुना एक्सप्रेसवे से जेवर एयरपोर्ट जुड़ जाएगा। हालांकि, दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेसवे को एयरपोर्ट से जुड़ने में अभी समय लगेगा। जेवर में बन रहे नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट को दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेसवे से जोड़ने के लिए 31 किलोमीटर लंबा ग्रीन फील्ड बन रहा है।

15 जून तक इंटरचेंज का काम पूरा होगा
नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट से अक्टूबर 2024 में उड़ान शुरू हो जाएंगे। पहले दिन ही नेशनल और इंटरनेशनल लेवल की उड़ान शुरू हो जाएगी। इसका काम काफी तेजी के साथ चल रहा है। नोएडा एयरपोर्ट से यमुना एक्सप्रेसवे को जोड़ने का 80 प्रतिशत काम पूरा हो गया है। जानकारी के मुताबिक, आगामी 15 जून तक यमुना एक्सप्रेसवे पर इंटरचेंज का काम पूरा हो जाएगा, जिससे दिल्ली और आगरा से सीधा जेवर एयरपोर्ट कनेक्ट हो जाएगा।

रनवे का काम पूरा, जुलाई में लगेंगे रडार
एयरपोर्ट के लिए सबसे ज्यादा जरूरी रनवे है। जेवर हवाईअड्डे के लिए अभी एक रनवे बनाया जा रहा है।  कार्यदायी एजेंसी और नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट लिमिटेड ने शासन को बताया कि रनवे बन गया है। जेवर अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डे से लॉन्ग डिस्टेंस फ्लाइट के लिए जरूरी तैयारियां पूरी हो गई हैं। आने वाली 25 अप्रैल से लॉन्ग डिस्टेंस फ्लाइट का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। मतलब, 25 अप्रैल से जेवर अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डे से लंबी दूरी वाली उड़ान शुरू हो जाएंगी। इसके लिए रनवे पूरी तरह तैयार है। फिलहाल रडार की जरूरत नहीं है। एयरपोर्ट से रोजाना 50 उड़ान रडार बिना किसी परेशानी के उड़ाई जा सकती है। चरण एक का विकास सितंबर-2024 में पूरा होने वाला है। दिसंबर 2023 के अंत तक 3,900 मीटर लंबे रनवे का निर्माण पूरा कर लिया गया है।

दो महीने में पूरी होगी टर्मिनल बिल्डिंग
नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट लिमिटेड ने शासन को बताया कि हवाईअड्डे के पहले फेज को पूरा करने के लिए 10 हजार करोड़ रुपये का बजट निर्धारित किया गया है। जिसमें से 7,371 करोड़ रुपये अब तक खर्च किए जा चुके हैं। टर्मिनल बिल्डिंग का निर्माण पूरा हो चुका है। फिनिशिंग का काम चल रहा है। अगले दो महीनों में यह काम पूरा कर लिया जाएगा। इसके बाद यात्री टर्मिनल बिल्डिंग का उपयोग कर सकेंगे।

अन्य खबरें