BIG BREAKING : ग्रेटर नोएडा के नशा मुक्ति केंद्र में चाकू मारकर युवक की हत्या, इलाके में फैली सनसनी

Google Image | Symbolic Photo



Greater Noida News : ग्रेटर नोएडा में थाना दादरी क्षेत्र के गांव समाधिपुर के नशा मुक्ति केंद्र में गुरुवार तड़के एक युवक की चाकू मारकर हत्या कर दी गई। वारदात को केंद्र में भर्ती दो लोगों ने अंजाम दिया है। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस ने दोनों हत्यारोपियों के हिरासत में लिया है। 

जानिए पूरा मामला
थाना दादरी क्षेत्र के गांव समाधिपुर में नशा मुक्ति केंद्र है। गुरुवार सुबह करीब 4 बजे केंद्र में भर्ती 27 वर्षीय अरविंद की मोहित और लक्की से बहस हो गई। इस बात पर गुस्साए मोहित और लक्की ने अरविंद को चाकू मारकर घायल कर दिया। घटना के केंद्र में हड़कंप मच गया। नशा मुक्ति केंद्र के मैनेजर रॉबिन निवासी ग्राम मायचा ने अरविंद को लेकर अस्पताल पहुंचे, जहां डॉक्टर ने जांच के बाद उसे मृत घोषित कर दिया है। घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। इसके बाद पुलिस ने दोनों हत्यारोपियों को हिरासत में लिया। 

पुलिस का बयान
इस संबंध में पुलिस का कहना है कि मृतक अरविंद ग्रेटर नोएडा के जूनपत गांव का रहने वाला था। जबकि आरोपी मोहित रावल गांव घोड़ी बछेड़ा और लक्की ग्रेटर नोएडा के डाढा का रहने वाला है। आरोपियों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है। घटना की सभी पहलुओं को ध्यान में रखकर जांच की जा रही है।

अन्य खबरें