ग्रेटर नोएडा में मर्डर : युवती के बर्थडे पार्टी में युवक की चाकू गोदकर हत्या, दोस्त ने ही वारदात को दिया अंजाम

Google Image | Symbolic Image



Greater Noida News : ग्रेटर नोएडा के थाना बीटा-2 क्षेत्र स्थित अंसल गोल्फ सोसायटी में एक युवती के बर्थडे के दौरान एक युवक ने अपने दोस्त की चाकू गोदकर गंभीर रूप से घायल कर दिया। घटना के बाद घायल युवक को अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां उसकी इलाज के दौरान मौत हो गई। युवक की मौत के बाद परिजनों में चीख-पुकार मच गई। पुलिस ने मृतक के दोस्त को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है। 

जानिए पूरा मामला 
जानकारी के मुताबिक बुधवार को अंसल सोसायटी में रहने वाली एक युवती का बर्थडे था। उसकी बर्थडे पार्टी में शामिल होने उसके दोस्त 24 वर्षीय जितेंद्र शर्मा और चिराग चौधरी आए थे। इसी बीच किसी बात को लेकर दोनों के बीच विवाद हो गया। चिराग चौधरी ने जितेंद्र शर्मा पर चाकू से हमला कर दिया। उसे गंभीर हालत में इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस जांच में पता चला है कि दोनों के बीच पैसों और अन्य किसी बात को लेकर कहासुनी हुई थी। 

पुलिस का बयान 
इस संबंध में पुलिस का कहना है कि मृतक जितेंद्र शर्मा और चिराग चौधरी दोनों मिलकर थाना बीटा-2 क्षेत्र में कैफे चलाते हैं। दोनों दोस्त थे। फिलहाल जितेंद्र के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। आरोपी चिराग को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है।

अन्य खबरें