गुरुग्राम में चुनावी उत्सव :  जिले में 47 प्रत्याशी चुनावी मैदान में, युवा और सर्विस मतदाता डाल सकते हैं गहरा असर

Google Image | Symbolic Image



Gurugram News : गुरुग्राम जिले की चारों विधानसभा सीटों पर चुनाव प्रचार अब चरम पर है। सभी उम्मीदवार मतदाताओं को आकर्षित करने के लिए विभिन्न रणनीतियों का उपयोग कर रहे हैं। इस बार जिले में कुल 15,04,959 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे। इनमें से 18 से 39 आयुवर्ग के 6,88,370 मतदाता महत्वपूर्ण भूमिका निभाएंगे। पहली बार मतदान करने वाले 41,925 मतदाता भी इस चुनाव में भाग लेंगे। ऐसे में यह चुनाव युवा मतदाताओं के लिए विशेष रूप से महत्वपूर्ण बन गया है। चुनावी दंगल में 47 प्रत्याशी विभिन्न पार्टियों का प्रतिनिधित्व कर रहे हैं, जो इस बार मतदाताओं के बीच अपनी जगह बनाने की कोशिश कर रहे हैं।

गुरुग्राम विधानसभा क्षेत्र में कुल 17 प्रत्याशी मैदान में 
गुरुग्राम विधानसभा क्षेत्र में कुल 17 प्रत्याशी चुनावी मुकाबले में हैं, जिनमें कांग्रेस से मोहित ग्रोवर और बीजेपी से मुकेश शर्मा शामिल हैं। सोहना विधानसभा क्षेत्र में भाजपा से तेजपाल तंवर और कांग्रेस से रोहताश खटाना समेत 10 उम्मीदवार हैं। पटौदी विधानसभा में 7 प्रत्याशी चुनाव लड़ रहे हैं, जिनमें कांग्रेस से पर्ल चौधरी और भाजपा से बिमला चौधरी शामिल हैं। बादशाहपुर विधानसभा में 13 उम्मीदवार अपनी किस्मत आजमा रहे हैं। यह सभी उम्मीदवार मतदाताओं के बीच अपने मुद्दे और वादे रखकर वोट पाने का प्रयास कर रहे हैं।

युवाओं की भागीदारी चुनाव में महत्वपूर्ण 
युवाओं की भागीदारी चुनाव में एक महत्वपूर्ण पहलू बन गई है। जिले के 18-39 आयुवर्ग में पुरुष मतदाता 3,71,921 और महिलाएं 3,16,407 हैं। 40-49 आयु वर्ग में 3,22,477, जबकि 50-59 आयु वर्ग में 2,25,205 मतदाता हैं। उपायुक्त निशांत कुमार यादव के अनुसार, प्रशासन का लक्ष्य इस बार 75 प्रतिशत मतदान सुनिश्चित करना है। इसके लिए विभिन्न जागरूकता अभियानों का आयोजन किया जा रहा है, ताकि युवा मतदाता अपनी जिम्मेदारी समझें और सक्रिय भागीदारी करें।

युवा और सर्विस मतदाता डाल सकते हैं गहरा असर 
जिले में सर्विस मतदाताओं की भी महत्वपूर्ण भूमिका है। कुल 5,759 सर्विस वोटर है, जो सेना और अर्धसैनिक बलों में तैनात हैं। इनमें पटौदी में 3,102, बादशाहपुर में 826, गुड़गांव में 491 और सोहना हलके में 1,340 सर्विस वोटर शामिल हैं। चुनावी प्रक्रिया को सुचारू बनाने के लिए सेना के जवानों को इलेक्ट्रॉनिक पोस्टल बैलेट पेपर भेजे जाएंगे। इस तरह युवा और सर्विस मतदाता दोनों मिलकर चुनाव के नतीजों पर गहरा असर डाल सकते हैं।

अन्य खबरें