नोएडा के बाद मैक्स एस्टेट्स ने दी गुरुग्राम में दस्तक : पहला ग्रुप हाउसिंग प्रोजेक्ट किया लांच, एक माह में 4100 करोड़ रुपये की हुई प्री-सेल बुकिंग 

Goolge Photo | Symbolic



Gurugram News : मैक्स एस्टेट्स लिमिटेड ने नोएडा में अपने प्रोजेक्ट के साथ ही गुरुग्राम में भी दस्तक दी है। दमदार दस्तक का अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि पहले ही ग्रुप हाउसिंग प्रोजेक्ट एस्टेट 360 के लांच के मात्र एक माह में लगभग 4,100 करोड़ रुपये की प्री-सेल्स बुकिंग पा ली हैं। कंपनी द्वारा वित्त वर्ष 2025 के लिए प्रदान किए गए लगभग 4,000 करोड़ रुपये के मार्गदर्शन को पार कर गया है। कंपनी ने कहा कि उसे पहले ही लगभग 400 करोड़ रुपये का मिल चुके है।

पहली बार गुरुग्राम में लांच किया प्रोजेक्ट 
इस लॉन्च के साथ, मैक्स एस्टेट्स ने एस्टेट 360 के कुल ग्रॉस डेवलपमेंट वैल्यू क्षमता को वित्त वर्ष 2025 में 4,000 करोड़ रुपये से बढ़ाकर लगभग 4,800 करोड़ रुपये कर दिया है। मैक्स एस्टेट्स के एमडी और वाइस चेयरमैन साहिल वचानी ने कहा कि गुरुग्राम में अपनी पहली इंटर-जेनरेशन ऑफर को मिली प्रतिक्रिया से गदगद हैं। वित्त वर्ष 2024 में एस्टेट 128 (नोएडा में) और वित्त वर्ष 2025 में एस्टेट 360 (गुरुग्राम में) के सफल लॉन्च किया है। उन्होंने कहा कि हम नए लाइववेल अनुभवों को पेश करने के लिए तत्पर हैं। प्राथमिक फोकस कई परियोजनाओं को पूरा करने के साथ ही हर साल लगभग 3 मिलियन वर्ग फुट एरिया को जोड़कर पोर्टफोलियो बढ़ाने पर है।

4 मिलियन वर्ग फीट क्षेत्र किया जाएगा डेवलप 
मैक्स एस्टेट्स के सीओओ ऋषि राज ने कहा कि गुरुग्राम के द्वारका एक्सप्रेसवे के सेक्टर 36 ए में स्थित एस्टेट 360 के सफल लॉन्च ने इस क्षेत्र में अपनी उपस्थिति को मजबूत करने के मैक्स एस्टेट्स के फैसले को और मजबूत किया है। परियोजना का डिजाइन तैयार किया जा रहा है और इसे अगले वित्तीय वर्ष से अलग-अलग चरणों में शुरू किया जाएगा। इसमें कुल विकास क्षमता 4 मिलियन वर्ग फीट और ग्रॉस डेवलपमेंट वैल्यू क्षमता 9,000 करोड़ रुपये होगी।

जेन्सलर ने किया है डिजाइन  
एस्टेट 360 को ग्लोबल डिजाइन और आर्किटेक्चर फर्म जेन्सलर द्वारा डिजाइन किया गया है। इसे नई पीढ़ी की आवश्यकताओं की गहरी समझ के साथ डिजाइन किया गया है। इंटरनेशनल डिजाइन, लैंडस्केपिंग और सार्वजनिक स्थानों के जरिये लोगों को एक साथ लाने का प्रयास किया गया है। जिसमें विभिन्न आयु वर्ग, संस्कृतियों और जीवन शैली को पूरा करने वाली 60 से अधिक सुविधाएं शामिल हैं।

अन्य खबरें