Gurugram News : गुरुग्राम में द्वारका एक्सप्रेसवे पर सीपीआर (सेंट्रल पेरिफेरल रोड) हिस्से में सर्विस रोड का निर्माण कार्य दिसंबर से शुरू होने की संभावना है। यह सर्विस रोड आसपास स्थित रिहायशी सोसाइटियों, कॉलोनियों और गांवों के हजारों परिवारों के लिए बड़ी राहत लेकर आएगी। एक्सप्रेसवे पर स्थित एक रिहायशी सोसाइटी के बिल्डर द्वारा इसका निर्माण किया जाएगा। गुरुग्राम महानगर विकास प्राधिकरण (जीएमडीए) ने शर्तों के साथ मंजूरी दी है।
बिल्डर ने दिया था जीएमडीए को प्रस्ताव
गुरुग्राम महानगर विकास प्राधिकरण (जीएमडीए) को एक बिल्डर का प्रस्ताव प्राप्त हुआ था। जिसमें कहा गया कि वह अपने खर्च पर सीपीआर हिस्से की सर्विस रोड का निर्माण करेगा। इस प्रस्ताव को जीएमडीए की छह सदस्यीय समिति के सामने रखा गया, जिसके बाद रिपोर्ट दी गई कि द्वारका एक्सप्रेसवे के करीब 15 किलोमीटर हिस्से में सर्विस रोड का निर्माण पहले ही एक कंपनी को सौंपा जा चुका है। हालांकि, सीपीआर के एक हिस्से में पर्याप्त जमीन की कमी थी, जो एक्सप्रेसवे के निर्माण के लिए भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (एनएचएआई) को सौंप दी गई थी।
दिसंबर में निर्माण कार्य शुरू होने की संभावना
सीपीआर हिस्से में सर्विस रोड के निर्माण में कठिनाई आ रही थी क्योंकि इस हिस्से में केवल 90 मीटर जमीन थी। यह जमीन पहले से एनएचएआई को दी जा चुकी थी। इस कारण द्वारका एक्सप्रेसवे के सीपीआर हिस्से में सर्विस रोड का निर्माण रुका हुआ था। अब बिल्डर द्वारा इसकी जिम्मेदारी लेने के बाद इस समस्या का समाधान निकलने की संभावना है। जीएमडीए ने बिल्डर के प्रस्ताव को स्वीकार कर लिया है और उम्मीद है कि दिसंबर में निर्माण कार्य शुरू होने की संभावना है।