गुरुग्राम में साइबर ठगी का भंडाफोड़ : बैंक कर्मचारी सहित दो आरोपी गिरफ्तार, जानिए कैसे की थी पौने दो करोड़ की धोखाधड़ी...

Google Image | Symbolic Image



Gurgaon News : साइबर ठगी के मामले में पुलिस ने एक बैंक कर्मचारी सहित दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। यह कार्रवाई साइबर थाना पूर्व पुलिस द्वारा की गई है। कुछ दिनो पहले एक व्यक्ति ने शिकायत दर्ज कराई थी कि उसे मोटे मुनाफे का लालच देकर शेयर बाजार में निवेश करने के लिए कहा गया था। जिसके बाद उससे पौने दो करोड़ रुपये की ठगी हुई। सहायक पुलिस आयुक्त प्रियांशु दीवान ने बताया कि मामले की जांच के दौरान पुलिस ने उन बैंक खातों की जानकारी की। जिसमें ठगी की रकम ट्रांसफर की गई थी। पुलिस ने 39.60 लाख रुपये को फ्रीज कराकर पीड़ित को वापस दिलवाने में सफलता पाई।

इंडसइंड बैंक में कार्य करता था आरोप
जांच के दौरान पुलिस ने दो आरोपियों, मुकुल सुहालका और प्रहलाद को गिरफ्तार किया। मुकुल पहले उदयपुर के इंडसइंड बैंक में कार्यरत था और उसने ठगी के मामले में उपयोग किए गए बैंक खाते को खुलवाया था। आरोपी प्रहलाद ने उस बैंक खाते को अन्य ठगों को उपलब्ध कराया और इसे 70 हजार रुपये में बेचा। इस मामले में अब तक नौ आरोपियों को गिरफ्तार किया जा चुका है। जिनमें हार्दिक जैन, गजेंद्र ओड, धर्मेंद्र ओड और अन्य शामिल हैं।

पुलिस ने रिमांड पर लेकर पूछताछ की शुरू
सहायक पुलिस आयुक्त ने बताया कि सभी गिरफ्तार आरोपियों को कोर्ट में पेश किया गया है और अब पांच दिनों के रिमांड पर लिया गया है। रिमांड के दौरान पुलिस आरोपियों से पूछताछ कर रही है ताकि उनके गैंग में शामिल अन्य सदस्यों की जानकारी हासिल की जा सके और ठगी की पूरी रकम को बरामद किया जा सके। 

अन्य खबरें