हरियाणा विधान सभा चुनाव : शुरू हुई होम वोटिंग प्रक्रिया, बुजुर्गों और दिव्यांगों को मिली सुविधा

Google Image | होम वोटिंग कराते अधिकारी



Gurgaon News : गुरुग्राम जिले में निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार शुक्रवार से होम वोटिंग की प्रक्रिया शुरू हो गई है। जिला निर्वाचन अधिकारी निशांत कुमार यादव ने इस कार्यक्रम का निरीक्षण किया और सभी टीमों को चुनाव आयोग की गाइडलाइनों का पालन करने के निर्देश दिए। गुड़गांव, बादशाहपुर, सोहना और पटौदी विधानसभा क्षेत्रों में 85 वर्ष से अधिक आयु के बुजुर्ग और 40 प्रतिशत से अधिक दिव्यांग मतदाताओं के लिए घर पर वोट डलवाने की सुविधा उपलब्ध कराई जा रही है। यह कदम उन लोगों के लिए है जो मतदान केंद्र तक नहीं जा सकते।

29 सितंबर को मतदान करने का दोबारा मिलेगा मौका  
डीसी निशांत कुमार यादव ने सैक्टर चार में होम वोटिंग का निरीक्षण किया। उन्होंने विशेष रूप से मतदान की गोपनीयता सुनिश्चित करने पर जोर दिया। उन्होंने बताया कि कुल 1173 मतदाता के घर पर वोट डलवाने का कार्य शुरू हो चुका है। यदि कोई मतदाता आज मतदान नहीं कर पाता है, तो उन्हें 29 सितंबर को मतदान करने का मौका मिलेगा। निर्वाचन आयोग का उद्देश्य यह सुनिश्चित करना है कि कोई भी मतदाता अपने अधिकार से वंचित न रहे।

मतदान की गोपनीयता का रखा जा रहा ध्यान 
होम वोटिंग करवा रही टीमों को निर्देश दिए गए हैं कि मतदान की प्रक्रिया गोपनीयता के साथ आयोजित की जाए। केवल मतदाता को बैलेट पेपर पर निशान लगाने की अनुमति होगी, जबकि बाहरी व्यक्तियों को इस प्रक्रिया में भाग नहीं लेने दिया जाएगा। इस दौरान चुनाव आयोग के प्रतिनिधि और उम्मीदवारों के एजेंट भी दूर से प्रक्रिया की निगरानी कर सकते हैं। मतदान के बाद बैलेट पेपर को सीलबंद पेटी में डाला जाएगा और इन मतों की गणना 8 अक्तूबर को पोस्टल बैलेट के साथ की जाएगी।

अन्य खबरें