गुरुग्राम के लोगों के लिए काम की खबर : आज 12 घंटे तक 20 से ज्यादा क्षेत्रों में बंद रहेगी पानी की सप्लाई, जानिए किन-किन इलाकों में नहीं होगी आपूर्ति... 

Google Image | प्रतीकात्मक फोटो



Gurugram News : गुरुग्राम के नागरिकों के लिए आज शुक्रवार को पानी की आपूर्ति में 12 घंटे तक रुकावट आने वाली है। गुरुग्राम महानगर विकास प्राधिकरण (GMDA) ने इस बारे में जानकारी दी। अधिकारियों के अनुसार मरम्मत कार्य के कारण सुबह 10 बजे से लेकर रात 10 बजे तक शहर के 20 से ज्यादा इलाकों में पानी की आपूर्ति बंद रहेगी। खासतौर पर कादीपुर चौक पर मास्टर पाइपलाइन की मरम्मत के चलते बसई जल शोधन संयंत्र और सेक्टर 16 बूस्टिंग स्टेशन से पानी की आपूर्ति नहीं हो पाएगी, जिससे नागरिकों को परेशानी का सामना करना पड़ सकता है।

इन इलाकों में बंद रहेगी पानी की सप्लाई
जीएमडीए द्वारा जारी की गई अधिसूचना में बताया गया है कि इस दौरान जिन इलाकों में पानी की आपूर्ति बंद रहेगी उनमें बसई, कादीपुर, सिरहोल, चकरपुर, नाथूपुर, सिकंदरपुर गांव के साथ-साथ हंस एन्क्लेव, सेक्टर 10ए, 37, 34, 14, 16, 17, 18 और 15 शामिल हैं। इसके अलावा, डीएलएफ फेज 1 से 4, साइबर सिटी, उद्योग विहार फेज-I, II, III, IV और V, साउथ सिटी-I, सुशांत लोक-II, एमजी रोड, और सूर्य विहार (डूंडाहेड़ा) जैसे प्रमुख क्षेत्र भी प्रभावित होंगे।

जीएमडीए ने की नागरिकों से अपील 
इस असुविधा से बचने के लिए जीएमडीए ने नागरिकों से अपील की है कि वे पानी का उचित भंडारण करें और इसे बर्बाद न करने का प्रयास करें। शहर के विभिन्न इलाकों में पानी की आपूर्ति में इस अस्थायी रुकावट के कारण नागरिकों को पानी की समस्या का सामना करना पड़ेगा। जीएमडीए ने नागरिकों को पानी की कमी की स्थिति से बचने के लिए सतर्क रहने और आवश्यक कदम उठाने की सलाह दी है।

अन्य खबरें