हापुड़ में बड़ा हादसा : भुट्टे से भरा कैंटर हाईवे पर पलटा, 12 लोग घायल

हापुड़ | 6 महीना पहले | Shahrukh Khan

Tricity Today | हापुड़ में बड़ा हादसा



Hapur News : थाना देहात क्षेत्र के ततारपुर बाईपास के पास भुट्टे से भरा अनियंत्रित कैंटर हाईवे किनारे खेत में पलट गया। इस हादसे में पीछे बैठे 12 लोग, जिसमें महिलाएं और पुरुष शामिल थे, गंभीर रूप से घायल हो गए। घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने सभी घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया, जहां उनका उपचार जारी है।

कैसे हुआ हादसा
बताया जा रहा है कि शनिवार की शाम गांव मुरादपुर से भुट्टे तोड़ने के बाद इन्हें कैंटर में भरकर हापुड़ मंडी लाया जा रहा था। कैंटर में भुट्टे के कट्टों के ऊपर भुट्टे तोड़ने वाले मजदूर भी सवार हो गए, जिनमें महिलाओं की संख्या अधिक थी। ततारपुर के पास पहुंचते ही कैंटर चालक ट्रैक्टर को बचाने के प्रयास में नियंत्रण खो बैठा, जिससे कैंटर खेत में पलट गया। हादसे के दौरान चीख-पुखार मच गई और घायलों को तुरंत अस्पताल ले जाया गया।

पुलिस का बयान
घटनास्थल पर पहुंची पुलिस ने घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया। सूचना मिलने पर सीओ समेत आला अधिकारी भी मौके पर पहुंचे और जांच पड़ताल की। सीओ वरुण मिश्र ने बताया कि ट्रैक्टर को बचाने के प्रयास में कैंटर चालक ने नियंत्रण खो दिया, जिसके परिणामस्वरूप यह हादसा हुआ। फिलहाल घायलों का उपचार जारी है।

अन्य खबरें