UPSC Results 2023 : पिलखुवा की आश्ना चौधरी बनी आईएएस, परिजनों में खुशी की लहर

हापुड़ | 2 साल पहले | Shahrukh Khan

Tricity Today | परिजनों में खुशी



Hapur : जिले की पिलखुवा निवासी आश्ना चौधरी ने आईएएस क्लियर कर 116 रैंक प्राप्त की है,हापुड़ की बेटी आश्ना चौधरी आईएएस बन गई हैं। पिलखुवा निवासी आश्ना चौधरी ने जनपद का नाम प्रदेश ही नहीं बल्कि देश में भी रोशन किया है। पेशे से प्रोफसर डॉ.अजीत चौधरी  की बेटी आश्ना चौधरी ने 116वीं रैंक हासिल कर IAS बनकर परिवार का नाम रोशन किया है। जिससे उन्हें बधाई देने वालों का तांता लगा हुआ है।

परिजनों का कहना है कि आश्ना चौधरी ने इस सफलता को हासिल करने के लिए कड़ा परिश्रम किया है और दिन-रात मेहनत की है। परिजनों का कहना है कि आश्ना का शुरू से ही सिविल सेवा में जाने का सपना था और अपनी मेहनत के बल पर आशा ने आज वह मुकाम आखिर पा लिया है। इससे पहले भी पिलखुवा निवासी शिवांगी गोयल ने जनपद का नाम प्रदेश ही नहीं बल्कि देश में भी रोशन किया था। उद्यमी राजेश गोयल (आर. एस. इंडस्ट्रीज) की बेटी शिवांगी गोयल ने 177वीं रैंक हासिल कर IAS बनकर परिवार का नाम रोशन किया था।

अन्य खबरें