हापुड़ में फैमिली आईडी योजना को लेकर बैठक : CDO बोले, कार्य में लापरवाही सामने आने पर होगी कार्रवाई

हापुड़ | 4 दिन पहले | Shahrukh Khan

Tricity Today | हापुड़ में फैमिली आईडी योजना को लेकर बैठक



Hapur News : दिल्ली रोड स्थित विकास भवन के सभागार में जिले के CDO हिमांशु गौतम ने बैठक की। जिसमें फैमिली आईडी योजना पर चर्चा हुई, फैमिली आईडी योजना आदि के कार्य में प्रगति लाने के लिए हर स्तर पर प्रयास किया जाए। इसके लिए दिशा-निर्देश दिए।

कार्रवाई होगी
बैठक में सीडीओ ने कहा कि फैमिली आईडी योजना सीएम डैशबोर्ड पर शासन की प्राथमिकता वाली योजना में से एक है। जिले का लक्ष्य 39,729 के सापेक्ष स्वीकृत आवेदन की संख्या करीब मात्र 44,93 है। इस कार्य में प्रगति लाने के लिए हर स्तर पर प्रयास किया जाए। उन्होंने कहा कार्य में लापरवाही सामने आने पर दोषी के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने कहा शहरी क्षेत्रों में संबंधित SDM और ग्रामीण क्षेत्रों में BDO स्वीकृत अधिकारी हैं। शहरी क्षेत्रों में लेखपाल और ग्रामीण क्षेत्रों में ग्राम पंचायत अधिकारी, ग्राम विकास अधिकारी सत्यापन और जांच अधिकारी हैं। पंचायत भवन पर फैमिली आईडी बनाने हेतु पंचायत सहायक द्वारा और स्वयं आवेदन निःशुल्क है। 

इसलिए योजना संचालित की जा रही
लाभार्थी योजनाओं के बेहतर प्रबंधन, समयबद्ध लक्ष्यीकरण, पारदर्शी संचालन, योजनाओं में शत-प्रतिशत पात्र लाभार्थियों का आच्छादन और जनसामान्य के लिए सरकारी सुविधाओं का सरलीकरण करने के उद्देश्य से फैमिली आईडी "एक परिवार एक पहचान" योजना संचालित की जा रही है। ऐसे परिवार जिनके पास राशनकार्ड नहीं है, उनकी फैमिली आईडी बनाने के लिए पोर्टल भी विकसित किया गया है। 

इसकी भी समीक्षा की
इस दौरान साथ ही जीरो पावर्टी अभियान की भी समीक्षा की गई। उन्होंने कहा कि जिले में कुल 556 इनूमरेटर के सापेक्ष 388 इनूमरेटर वेरिफाइड किए गए हैं। ये 298 कर्मचारियों द्वारा MOP APP डाउनलोड कर लिए गए हैं। उनके द्वारा निर्देश दिए गए कि लक्ष्य के अनुसारे दो दिसंबर तक पूर्ति सुनिश्चित की जाए।

अन्य खबरें