Hapur News : खेत में पड़ा मिला युवक का शव, शराब पीने के दौरान दोस्तों ने ही की हत्या

हापुड़ | 1 साल पहले | Shahrukh Khan

Tricity Today | बिट्टू (File photo)



Hapur : नगर कोतवाली क्षेत्र की दस्तोई रोड पर मंगलवार को एक युवक का शव खेतों में मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई। मामले की जानकारी मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मृतक की पहचान 25 वर्षीय बिट्टू निवासी मोहल्ला जसरूप नगर के रूप में हुई है। परिजनों की तहरीर पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।

क्या है पूरा मामला
जानकारी के अनुसार, 25 वर्षीय बिट्टू रविवार की रात को मोहल्ले के ही रहने वाले अंकित और भारत के साथ ई-रिक्शा में बैठकर गांव दादरी पहुंचा। तीनों ने नलकूप पर बैठकर शराब पी। बताया जा रहा है कि शराब पीने के दौरान बिट्टू की किसी बात को लेकर अंकित और भारत से कहासुनी हो गई। जिसके बाद आरोपी आग बबूला हो गए और उन्होंने ईंटों से कुचल कर बिट्टू की हत्या कर दी। इस दौरान आरोपियों ने बिट्टू के चेहरे पर वार किए। बचने के लिए आरोपियों ने बिट्टू का शव नलकूप से करीब 200 मीटर दूर स्थित ईंख के खेतों में फेंक दिया।

दोनों आरोपी गिरफ्तार
मंगलवार को स्थानीय लोगों की नजर शव पर पड़ी तो उन्होंने पुलिस को मामले से अवगत कराया। सूचना पाकर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर जांच शुरू की। तहरीर के आधार पर भारत और अंकित के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है। पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार कर लिया है।

अन्य खबरें