हापुड़ में चाइनीज मांझे को लेकर सख्ती : एसडीएम ने आधा दर्जन दुकानों पर मारा छापा, मची खलबली

हापुड़ | 3 महीना पहले | Shahrukh Khan

Tricity Today | दुकानदार से जानकारी करते हुए एसडीएम



Hapur News : रक्षाबंधन पर्व पर होने वाली पतंगबाजी को लेकर प्रतिबंधित चाइनीज मांझे की बिक्री को लेकर एसडीएम ने छापामार कार्रवाई की। एसडीएम नगर पालिका की टीम के साथ शहर की कई दुकानों पहुंचे और इस दौरान दुकानदारों को चीनी मांझा न बेचने की हिदायत देते हुए सख्त कार्रवाई की चेतावनी भी दी। छापामार कार्रवाई से दुकान संचालकों में हड़कंप मचा रहा।

क्या है पूरा मामला 
जिले में रक्षाबंधन से पहले पतंगबाजी शुरू हो जाती है। शहर के पुराना बाजार, रेलवे रोड, चंडी रोड स्थित दुकानों पर पतंगों और मांझों की बिक्री बढ़ जाती है। हालांकि सख्ती के बाद भी प्रतिबंधित चीनी मांझे की बिक्री पर रोक नहीं लग पा रही है। एक सप्ताह पहले ही पतंगबाजी के दौरान एक बाइक सवार सरकारी कर्मचारी चीनी मांझे की चपेट में आकर घायल हो गया था। डीएम प्रेरणा शर्मा ने चीनी मांझे की बिक्री रोकने के लिए तीनो तहसीलों के एसडीएम को नगर पालिका की टीम के साथ कार्रवाई करने के निर्देश दिए थे। 

बाजार से गायब मिला चीनी मांझा 
मंगलवार को एसडीएम सदर शुभम श्रीवास्तव ने पुलिस की टीम के साथ शहर में पतंग-मांझा की करीब आधा दर्जन दुकानों पर छापा मारा।एसडीएम ने बताया शहर में चीनी मांझे की बिक्री की लगातार शिकायतें मिल रही थी। हालांकि दुकानों पर से चाइनीज मांझा गायब था। कईr दुकानदार तो शटर गिराकर वहां से भाग खड़े हुए। उन्होंने दुकानदारों को चेतावनी दी कि यदि चीनी मांझा बिक्री करते हुए पाया गया तो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।

अन्य खबरें