युद्धस्तर पर चलेगा टीकाकरण अभियान : हापुड़ में लंपी वायरस से बचाव के लिए गौवंशो को लगाए जाएंगे टीके

हापुड़ | 4 महीना पहले | Shahrukh Khan

Tricity Today | हापुड़ में युद्धस्तर पर चलेगा टीकाकरण अभियान



Hapur News : गौवंशों को लंपी वायरस से बचाव के लिए जिले में 15 सितंबर से टीकाकरण अभियान चलाया जाएगा। अभियान के तहत जिले के गौवंशों को गोट पॉक्स वैक्सीन का टीकाकरण किया जाएगा। इस अभियान के लिए पशु पालन विभाग को 81 हजार वैक्सीन की डोज प्राप्त हो गई है।

टीकाकरण कराना बेहद जरूरी
मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर ओमप्रकाश मिश्रा ने बताया कि लंपी वायरस एक विषाणुजनित बीमारी है, इसमें पशुओं की त्वचा पर चकत्ते आ जाते हैं। पशुओं को बुखार हो जाता है और वह खाना-पीना छोड़ देते हैं। समय से इलाज न मिलने पर पशु की मौत तक हो जाती है। इस जानलेवा बीमारी से बचाव के लिए टीकाकरण कराना बेहद जरूरी है। जिले के गौवंशों का टीकाकरण करने के लिए 15 सितंबर से युद्धस्तर पर टीकाकरण अभियान चलाया जाएगा। 

निःशुल्क किया जाएगा टीकाकरण
जिले में यह अभियान 31 अक्टूबर तक लगातार चलाया जाएगा। अभियान के दौरान जिले में 81 हजार गौवंश-पशुओं का निःशुल्क टीकाकरण किया जाएगा। साथ ही घर-घर जाकर पशुओं का टीकाकरण होगा। इससे पहले जिले की सभी गौशालाओं में जाकर गौवंशों को टीका लगाया जाएगा। अभियान के लिए शासन से वैक्सीन की डोज भी प्राप्त हो गई हैं। उन्होंने अपील की है ऐसे पशु जिनको ईयर-टैग नहीं लगा है, वह पशुपालक अपने पशुओं में ईयर टैग भी लगवा लें। इससे टीकाकरण में आसानी हो सकेगी।

अन्य खबरें