Hapur News : कचहरी में लौटी चहल-पहल, 34 दिन बाद काम पर लौटे वकील 

हापुड़ | 7 महीना पहले | Shahrukh Khan

Tricity Today | हापुड़ कचहरी में लौटी चहल-पहल



Hapur News : 29 अगस्त को हापुड़ में अधिवक्ताओं पर हुए लाठीचार्ज के मामले में वकीलों ने 34 दिन की लंबी हड़ताल के बाद आज से कामकाज शुरू कर दिया है। उत्तर प्रदेश के विभिन्न जिलों के साथ-साथ देश के कई राज्यों में भी अधिवक्ताओं ने रोष व्यक्त कर हड़ताल की थी। अधिवक्ताओं की कुछ मांगे पूरी होने व कुछ मांग जल्द पूरी किए जाने के आश्वासन पर हड़ताल को फिलहाल समाप्त कर दिया है।

चहल-पहल आई नज़र
कचहरी और तहसील के वकील लंबी हड़ताल के बाद आज मंगलवार को अपने कार्य पर लौट आए हैं। अधिवक्ताओं के कार्य पर वापस लौटने पर कचहरी में भीड़भाड़ और चहल-पहल भी देखने को मिली। वादकारी भी बड़ी संख्या में कचहरी में पहुंचे। कोतवाली प्रभारी निरीक्षक नीरज कुमार ने अधिवक्ताओं को गुलाब का फूल देकर उनका स्वागत किया। कचहरी में सुरक्षा के कड़े प्रबंध किए गए थे। आपको बता दें कि इस मामले में शासन की तरफ से SIT का भी गठन किया गया था। तत्कालीन एएसपी, तत्कालीन डीएसपी, इंस्पेक्टर और अन्य कुछ पुलिसकर्मियों का गैर जिलों में तबादला किया गया था।

अन्य खबरें