हापुड़ में पुलिस की पाठशाला : IPS कुंवर ज्ञानंजय सिंह ने बढ़ते साइबर अपराध को लेकर किया जागरूक

हापुड़ | 1 महीना पहले | Shahrukh Khan

Tricity Today | हापुड़ में पुलिस की पाठशाला



Hapur News : शहर के एसएसवी इंटर कॉलेज में पुलिस की पाठशाला कार्यक्रम का आयोजन हुआ। जिसमें एसपी कुंवर ज्ञानंजय सिंह ने पुलिस की वर्तनी को 6 बिंदुओं से विस्तार से समझाया। इस दौरान बढ़ती साइबर ठगी को लेकर जागरूक किया गया।

6 बिंदुओं से विस्तार से समझाया
एसपी कुंवर ज्ञानंजय सिंह ने 6 बिंदुओं से विस्तार से समझाया। जिसमें 'पी' का मतलब बताया कि किसी से पासवर्ड शेयर नहीं करना है। 'ओ' का मतलब ओटीपी नहीं देना है। 'एल' का मतलब किसी अनजान लिंक को नहीं खोलना है। 'आई' का मतलब अपनी निजी जानकारी और लोकेशन नहीं देनी है। 'सी' का मतलब किसी भी प्रोफाइल पर कमेंट करने से बचें और 'ई' का मतलब बताया कि पैसा आसानी से नहीं कमाया जा सकता है, इसलिए ठगी से बचें। एसपी कुंवर ज्ञानंजय सिंह ने कहा कि विज्ञान के सकारात्मक प्रयोग को ज्ञान में बदला जा सकता है। आज हर किसी के पास स्मार्ट मोबाइल फोन है। यह तकनीक हम लोगों को मिल तो गई है, लेकिन कुछ साइबर ठग इसका गलत इस्तेमाल कर रहे हैं। तो ऐसे में हमें जागरूक रहने की आवश्यकता है, किसी भी साइबर क्राइम के मामले में फंसने पर तुरंत अभिभावकों और पुलिस को सूचना दें। 

यातायात प्रभारी ने किया जागरूक
स्कूल के प्रबंधक सुधीर अग्रवाल ने कहा कि किसी भी मोबाइल गेम को डाउनलोड न करें, जिसमें रुपयों का लेनदेन होता हो। इससे आजकल बड़ी ठगी के मामले सामने आ रहे हैं। जिला यातायात प्रभारी उपदेश कुमार ने कहा कि 18 वर्ष से कम उम्र वाले बच्चे वाहन न चलाएं। सीट बेल्ट और हेलमेट लगाकर ही वाहन चलाएं। इस दौरान प्रधानाचार्य विजय कुमार गर्ग, साइबर सेल से सुनील कुमार, राजेश्वर सिंह, विष्णु दत्त शर्मा आदि मौजूद रहे।

अन्य खबरें